20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसटी-एससी प्रोन्नति जांच को लेकर विशेष कमेटी ने 16 विधायकों से लिये सुझाव

एसटी-एससी कर्मचारियों-अधिकारियों की प्रोन्नति में अनियमितता की जांच कर रही विधानसभा की विशेष कमेटी ने 16 विधायकों के साथ सोमवार को बैठक

एसटी-एससी कर्मचारियों-अधिकारियों की प्रोन्नति में अनियमितता की जांच कर रही विधानसभा की विशेष कमेटी ने 16 विधायकों के साथ सोमवार को बैठक की़ कमेटी ने राज्य के सभी एसटी-एससी विधायकों को इस मामले में सुझाव देने के लिए बुलाया था़ कमेटी के संयोजक व झामुमो विधायक दीपक बिरुआ को विधायकों ने इस मामले में अपने-अपने सुझाव दिये़ कमेटी की बैठक में तय हुआ कि इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर बात करेंगे़

पक्ष-विपक्ष के सभी 37 एसटी-एससी विधायक 24 दिसंबर को सीएम से मिल कर इस पर कार्रवाई की मांग करेंगे़ इधर कमेटी के समक्ष विधायकों ने कहा कि राज्य के अलग-अलग विभागों ने एसटी-एससी के अधिकारियों को प्रोन्नति देने में नियमों का पालन नहीं किया है़ विभागीय स्तर पर इसकी अनदेखी हुई है़ बिना किसी निर्देश के विभागों में मापदंड तय कर दिया गया है़ इधर कमेटी के सदस्य बंधु तिर्की ने बताया कि पक्ष-विपक्ष के विधायकों का मानना था कि प्रोन्नति में अनियमितता हुई है़

इस कोटि से सक्षम अधिकारियों की प्रोन्नति भी रोकी गयी है़ गैर आरक्षित कोटे में इनको प्रोन्नति नहीं दी गयी़ जबकि आरक्षण व प्रोन्नति दोनों अलग-अलग विषय है़ कहा कि सीएम से मिल प्रोन्नति में आ रहे गतिरोध को अविलंब दूर करने का आग्रह किया जायेगा़

इन विधायकों ने लिया हिस्सा :

दीपक बिरुआ, नीलकंठ सिंह मुंडा,बंधु तिर्की, अमर बाउरी, समरी लाल, बैजनाथ राम, रामदास सोरेन, सुखराम उरांव, सोना राम सिंकू, भूषण बाड़ा, लोबिन हेंब्रम, विक्सल कोंगाड़ी, भूषण तिर्की, राजेश कच्छप, दशरथ गागराई, मंगल कालिंदी. विधायकों ने भी माना प्रोन्नति में अनियमितता हुई है, सरकार से बात करेंगे : बंधु तिर्की

क्या है मामला

विधानसभा के बजट सत्र में विधायक बंधु तिर्की ने श्रम विभाग में एसटी-एससी के प्रोन्नति के मामले को लेकर सवाल किया था़ विधायक श्री तिर्की को दिये गये जवाब से सदन संतुष्ट नहीं था़ इसके बाद स्पीकर ने विशेष समिति गठित की़ समिति ने अलग-अलग विभागों के साथ कई दौर की बैठक की़ विभागों के प्रतिवेदन में कमेटी खामियां गिना रही है़ मुख्य सचिव इस मामले को देख रहे है़ं कमेटी को 31 जनवरी तक रिपोर्ट स्पीकर को देनी है़

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें