12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह कैसा लॉकडाउन, जरूरत नहीं फिर भी खरीदारी के बहाने घूम रहे

रांची : लॉकडाउन का मतलब कुछ दुकानदारों और लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. आम लोगों की सहूलियत के लिए खाद्य सामग्रियों की दुकानों को खोला गया, ताकि लोग सामान की खरीदारी कर सकें. लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. अपर बाजार की दुकानों में पहुंचनेवाले कई लोग ऐसे हैं, […]

रांची : लॉकडाउन का मतलब कुछ दुकानदारों और लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. आम लोगों की सहूलियत के लिए खाद्य सामग्रियों की दुकानों को खोला गया, ताकि लोग सामान की खरीदारी कर सकें. लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. अपर बाजार की दुकानों में पहुंचनेवाले कई लोग ऐसे हैं, जो हर दिन बाजार आ रहे हैं. इसमें कई खुदरा दुकानदार भी शामिल हैं. दुकानदार सुबह छह बजे से दुकान खोल रहे हैं. सुबह से ही काफी भीड़ हो रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. यही नहीं पुलिस भी सामने खड़ी है, लेकिन कुछ नहीं कर रही है.

यह है हाल : अपर बाजार की अनाज मंडी में हर दिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. लोग कार से बाजार पहुंच रहे हैं और भीड़ लगा कर खरीदारी कर रहे हैं. बुधवार की दोपहर 12 से एक बजे के बीच ऐसा ही नजारा दिखा. बाजारटांड़ की दुकान जो समय से खुलती और बंद होती थी, अभी स्थिति है कि यहां पूरे दिन दुकानें खुल रह रही हैं. लोहा पट्टी के निकट बच्चे से लेकर बड़े क्रिकेट खेल रहे हैं. बूचड़ गली में अनावश्यक खरीदारी करने के साथ कई लोग एक जगह टूट कर ताश खेल रहे हैं. महावीर चौक के निकट भी लोग एक जगह जुट रहे हैं. छोटे-छोटे सामानों की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जो सक्षम हैं कि एक बार में कम से कम 15 दिनों से एक माह का सामान खरीद करके रख सकते हैं. लेकिन खरीदारी के बहाने वह घूम रहे हैं. सब्जी बाजारों में भी यही नजारा देखने को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें