35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू बाइपास रोड में स्कूटी चालक को बस ने कुचला, तीन घंटे हंगामा

हरमू बाइपास रोड में पावर हाउस के पास बुधवार की शाम 4:30 बजे ऑटो के धक्के से स्कूटी चालक आर्यन उर्फ गोलू उर्फ मो सादाब खान (17) का संतुलन बिगड़ा और वह बस के पिछले चक्के के नीचे आ गया.

रांची. हरमू बाइपास रोड में पावर हाउस के पास बुधवार की शाम 4:30 बजे एक ऑटो के धक्के से स्कूटी चालक आर्यन उर्फ गोलू उर्फ मो सादाब खान(17) का संतुलन बिगड़ा और वह बस (रजरप्पा बस-जेएच 01सीयू-4446) के पिछले चक्के के नीचे आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बस में चुनाव कार्य में लगे जैप-वन के जवान सवार थे. आर्यन के साथ एक और लड़का बैठा हुआ था, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. आर्यन के हाथ में हेलमेट लटका हुआ था, जबकि दूसरा हेलमेट भी आर्यन के शव के सामने गिरा हुआ है. आर्यन उर्फ गोलू हरमू के इमली चौक के समीप का निवासी था. वह चिकेन दुकान में काम करता था. घटना के बाद शव के साथ परिजन और मोहल्ले के लोगों ने हरमू रोड जाम कर दिया. जाम शाम 7:15 बजे तक रहा. लोग सरकारी नौकरी व 50 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीओ उत्कर्ष कुमार, हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोंय, सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, अरगोड़ा थाना प्रभारी आंनद मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार तथा अंजुमन के कई पदाधिकारी पहुंचे. एसडीओ, पुलिस पदाधिकारी और अंजुमन के पदाधिकारी के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. सरकारी नियम के तहत तत्काल 30 हजार रुपये दिये गये. बाकी मुआवजा के लिए आवेदन देने को कहा गया.

जाम के कारण डायवर्ट किया गया रोड

जाम के कारण किशोरगंज से सहजानंद चौक तथा सहजानंद चौक से हरमू की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया. इस दौरान हरमू चौक से वाहनों को मुक्तिधाम और भारत माता चौक की ओर से किशोरगंज चौक की ओर भेजा जा रहा था. जिस कारण हरमू रोड पूरी तरह जाम हो गया था. रोड डायवर्ट होने से अरगोड़ा से आने वाले वाहनों को मेन रोड की ओर भी भेजा जा रहा था.

कुछ दिन बाद होने वाली थी शादी

आर्यन उर्फ गोलू की सगाई हो गयी थी. कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी. उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि सगाई काफी धूमधाम से हुई थी. उसके पिता मो सबाब टेलरिंग करते हैं और मां भी कसिदाकारी करती है. आर्यन व उसके पिता की कमाई से घर चलता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें