14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 25996 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, ये अभ्यर्थी ही हो सकेंगे परीक्षा में शामिल

झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति शुरू होगी. 50 हजार पद का सृजन करने के बाद विभाग ने इसे जिलावार बांट दिया है. पहले चरण में केवल 25996 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें केवल टेट सफल अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जायेगी.

राज्य में छह साल बाद प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में फिर शिक्षकों की नियुक्ति शुरू होगी. राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में सहायक आचार्य (शिक्षकों ) के 50 हजार पद का सृजन करने के बाद विभाग ने इसे जिलावार बांट दिया है. विभाग ने 50 हजार में से 25996 पदों पर पहले चरण में नियुक्ति का निर्णय लिया है. विभागीय प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंगलवार को स्वीकृति दे दी.

मंत्री की स्वीकृति के बाद नियुक्ति की आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नियुक्ति के लिए अब आरक्षण रोस्टर क्लियर किया जायेगा. आरक्षण रोस्टर क्लियर करने की प्रक्रिया जिला स्तर पर पूरी की जायेगी. जिलों को इस सप्ताह आरक्षण रोस्टर क्लियर करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया जायेगा. जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा आरक्षण रोस्टर क्लियर किया जायेगा.

शिक्षा विभाग द्वारा आरक्षण रोस्टर कार्मिक को भेजा जायेगा. कार्मिक की स्वीकृति के बाद नियुक्ति की अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जायेगी. इसके बाद नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. ऐसे में अक्तूबर-नवंबर तक नियुक्ति शुरू हो सकती है.

टेट सफल अभ्यर्थियों की ली जायेगी परीक्षा : 

प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में इस वर्ष बदलाव किया गया है. राज्य में अब शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति नहीं होगी. नियुक्ति में टेट सफल अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. अभ्यर्थियों को अब परीक्षा देनी होगी. शिक्षक नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को मातृभाषा में परीक्षा पास होना अनिवार्य है. मातृभाषा का निर्धारण मैट्रिक परीक्षा के अनुरूप होगा. परीक्षा क्वालिफाइंग होगी. परीक्षा पास करने के बाद भी अन्य विषयों की कॉपी की जांच की जायेगी.

शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की स्थिति

प्लस टू उच्च विद्यालय

राज्य के 510 प्लस टू उच्च विद्यालयों में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू है.

प्राथमिक व मध्य विद्यालय

प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 50 हजार पद सृजित किये गये हैं. नियुक्ति दो चरणों में होगी. प्रथम चरण की नियुक्ति को शिक्षा मंत्री ने अपनी सहमति दे दी है.

उच्च विद्यालय

राज्य के उच्च विद्यालयों में वर्ष 2016 में शुरू हुई शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आठ हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इस संबंध में फिलहाल विभाग द्वारा कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगली नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. नियमावली में संशोधन को सरकार की स्वीकृति मिल गयी है.

राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्लस टू उच्च विद्यालय के लिए आवेदन जमा लिया जा रहा है. प्राथमिक व मध्य विद्यालय में भी नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को जल्द भेज दी जायेगी. अगले शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व राज्य में शिक्षकों की कमी दूर कर दी जायेगी.

जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बाद टेट 

शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बाद झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्ताव झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेज दिया गया है. 25996 शिक्षकों की नियुक्ति में वर्ष 2013 व वर्ष 2016 की शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके बाद शेष लगभग 24 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू होगी. राज्य में वर्ष 2016 के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें