11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से मिली राहत, 15 तक ऐसा ही रहेगा मौसम

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के कारण पूरे राज्य का मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राज्य में सबसे अधिक गर्मी जमशेदपुर में पड़ती है. लेकिन, शुक्रवार को जमशेदपुर का तापमान राजधानी से भी रहा.

मुख्य संवाददाता(रांची). साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के कारण पूरे राज्य का मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राज्य में सबसे अधिक गर्मी जमशेदपुर में पड़ती है. लेकिन, शुक्रवार को जमशेदपुर का तापमान राजधानी से भी रहा. शुक्रवार को मौसम केंद्र ने राजधानी का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेसि रिकार्ड किया. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेसि रहा. धनबाद, गिरिडीह और जामताड़ा में भी ऐसा ही मौसम रहा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि 15 मई तक राज्य के मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. इस दौरान कहीं-कहीं रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. 11 को राज्य के कोल्हान तथा संताल परगना में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 12 से 15 मई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ भी बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है.

किस जिले का कितना रहा तापमान :

पलामू-38.4, प सिंहभूम-38.0, गुमला-37.3, बोकारो-36.6, सरायकेला-36.2, लातेहार-35.9, चतरा-35.7, खूंटी-35.6, हजारीबाग-35.5, रामगढ़-34.9, लोहरदगा-34.9, पाकुड़-34.8, गोड्डा-34.8, देवघर-34.5, सिमडेगा-34.4, रांची-34.2, जमशेदपुर-33.9, जामताड़ा-32.3, गिरिडीह-32.0, धनबाद-31,

राज्य में 13 से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति :

राज्य में गर्मी के कारण केजी से आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद रखने का आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वापस ले लिया है. 13 मई से विद्यालयों का संचालन पूर्व निर्धारित समय के अनुरूप किया जा सकेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी व लू के प्रकोप को देखते हुए 29 अप्रैल को आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया गया था. वर्तमान में मौसम में परिवर्तन को देखते हुए राज्य में संचालित सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय में कक्षा केजी से ऊपर की सभी कक्षाएं 13 मई से पूर्व निर्धारित समय पर संचालित कर सकते हैं. निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीइ अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें