11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे को दावत दे रहा है रांची का रिंग रोड, कई जगहों पर बने गड्ढे, इन इलाकों की स्थिति तो ज्यादा खराब

रांची रिंग रोड की स्थिति बेहद खराब होते जा रहे हैं. जिस वजह से ये हादसे को दावत दे रहे हैं. रामपुर से लेकर तुपुदाना होते हुए नयासराय, दलादली व कांठीटांड़ से कांके होते हुए विकास तक बने रोड जर्जर हो चुका है

रांची : झारखंड की राजधानी रांची का रिंग रोड का बड़ा हिस्सा टूटता जा रहा है. रामपुर से लेकर तुपुदाना होते हुए नयासराय, दलादली व कांठीटांड़ से कांके होते हुए विकास तक बने रिंग रोड कई जगहों पर जर्जर हो गया है. कहीं-कहां तो दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. तेज गति से चलनेवाली गाड़ियां अपना संतुलन खो रही हैं, पर इसे बनाने की दिशा में कार्रवाई नहीं हो रही है. इस रोड के मेंटेनेंटस की जिम्मेवारी झारखंड एक्सिलेरेटेड रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएआरडीसीएल) की है.

पथ निर्माण विभाग और जेएआरडीसीएल ने ही इसका निर्माण कराया है. 15 वर्षों तक मेंटेनेंस भी उसे करना है. फिलहाल रिंग रोड में सबसे खराब स्थिति दलादिली के आगे से लेकर मनातू तक है. यानी फेज छह और सात में दो दर्जन से अधिक गड्ढे हैं. हटिया डैम के पास से लेकर दलादिली तक 24 से अधिक गड्ढे हैं.

तुपुदाना के पहले भुसुर से गढ़खटंगा, टोनको और जोजोसिरिंग होते हुए सीढियो तक तीन दर्जन गड्ढे हैं. रामपुर से भुसुर तक करीब 20 गड्ढे है. वहीं मनातू के पास आइटीडीपी के पास से चुटू तक 10 गड्ढे हैं. यानी सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. इस बाबत जेएआरडीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि अभी सड़क खराब हो गयी है , लेकिन बरसात के बाद उसे दुरुस्त करा दिया जायेगा. राशि की कमी नहीं है. बरसात के कारण अभी निर्माण कराना मुश्किल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें