23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्टर्न टाइगर्स और ईस्टर्न लेपर्ड्स का जीत से आगाज

दिन के पहले मुकाबले में ईस्टर्न टाइगर्स ने ईस्टर्न पैंथर्स को 13 रन से, जबकि दूसरे मुकाबले में ईस्टर्न लेपर्ड्स ने ईस्टर्न लायंस को 83 रन से हराया.

-ओवर 50 टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग खेल संवाददाता, रांची ईस्ट जोन क्रिकेट लीजेंड्स (इजेडसीएल) के तत्वावधान में शुक्रवार से कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में प्रथम ओवर 50 (50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग) टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू हुई. पहले दिन दो मैच खेले गये. दिन के पहले मुकाबले में ईस्टर्न टाइगर्स ने ईस्टर्न पैंथर्स को 13 रन से, जबकि दूसरे मुकाबले में ईस्टर्न लेपर्ड्स ने ईस्टर्न लायंस को 83 रन से हराया. पहले मैच में ईस्टर्न टाइगर्स ने चार विकेट पर 171 रन बनाये. टीम के लिए मानस चक्रवर्ती ने 19, सुभाष सिंह ने 39, प्रशांत ने 33, जीएसआर मूर्ति ने नाबाद 30 व भोला प्रसाद ने नाबाद 12 रन बनाये. ईस्टर्न पैंथर्स के आशीष, प्रसन्ना और घनश्याम ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में ईस्टर्न पैंथर्स की टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना सकी. आलोक कुमार ने 28, घनश्यान ने 18, गुरमीत िसंह राव ने 52 व सुभाशीष ने 19 रन का योगदान किया. जीएसआर मूर्ति ने दो, जबकि रमेश भास्कर, पी साहू व के चंद्रशेखर ने एक-एक विकेट लिये. दूसरे मैच में ईस्टर्न लेपर्ड्स ने चार विकेट पर 175 रन बनाये. अजय गौतम ने 48, अनुज सिंह ने 34, राहुल ने 31, एमएन दीक्षित ने नाबाद 20 व सुमंत ने नाबाद 17 रन बनाये. वीरेंद्र सिन्हा व बिनोद कुमार ने एक-एक विकेट झटके. जवाब में ईस्टर्न लायंस 93 रन पर आउट हो गये. कमल ने 52 व शंभु पुरी ने 10 रन बनाये. ईस्टर्न लेपर्ड्स के मुकेश कुमार ने 11 रन देकर हैट्रिक विकेट झटके. संजय, पाला और अजय ने दो-दो विकेट लिये. इससे पहले पूर्व रणजी क्रिकेटर (एकीकृत बिहार) वी जानकीराम, मनोज यादव और जेएससीए के आजीवन सदस्य उल्हास साने ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें