19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट यूजी 2024 : पांच मई को रांची के 21 केंद्र पर 11100 विद्यार्थी देंगे परीक्षा, राज्य के 22 जिलों में हैं केंद्र

नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा पांच मई को ली जायेगी. परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. रांची में प्रवेश परीक्षा को लेकर 21 केंद्र चिह्नित किये गये हैं.

रांची (वरीय संवाददाता). एनटीए की ओर से नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा पांच मई को ली जायेगी. परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए राज्यभर के 22 जिले में केंद्र चिह्नित किये गये हैं. रांची में प्रवेश परीक्षा को लेकर 21 केंद्र चिह्नित किये गये हैं. इसमें 11100 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. 720 अंक के लिए नीट यूजी की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम 05:30 बजे तक होगी. केंद्र पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ आवेदन में उपलब्ध कराये गये फोटो की दो कॉपी और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड व स्कूल आइडी कार्ड लेकर पहुंचना होगा. परीक्षार्थियों के लिए केंद्र का ड्रेस कोड तय किया गया है. इसके तहत विद्यार्थियों को सामान्य कपड़े पहन कर आने का निर्देश दिया गया है. जूते की जगह चप्पल या सैंडल में आने की बात कही गयी है. प्रवेश के दौरान गहन सुरक्षा जांच होगी. इस दौरान ज्वेलरी, पर्स, घड़ी, बेल्ट आदि पहनकर या ले जाने की मनाही है.

चार खंड में बटा होगा प्रश्नपत्र

परीक्षा में विद्यार्थियों से चार खंड (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जुलॉजी व बॉटनी) से सवाल पूछे जायेंगे. प्रत्येक खंड में दो सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में 35 और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे. विद्यार्थियों को सेक्शन बी में 15 में से 10 सवाल हल करने होंगे. कुल 720 अंक की परीक्षा के लिए कुल 180 प्रश्न हल करने होंगे.

रांची के इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

डीएवी कपिलदेव, टेंडर हार्ट स्कूल, डीएवी धुर्वा, विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा, आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी हेहल, डीएवी आलोक, जेवीएम श्यामली, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके, डीपीएस, केंद्रीय विद्यालय हिनू, डीएवी बरियातू, डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल बूटी रोड, डीएवी गांधीनगर, जी एंड एच स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, डीएवी नीरजा सहाय, एसआर डीएवी, सरला बिरला पब्लिक स्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें