10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग : झारखंड टीम में आधे से अधिक खिलाड़ी सिमडेगा से

टीम में कुल 21 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनमें से 12 खिलाड़ी सिमडेगा जिले की हैं. यह वही जिला है.

खेल संवाददाता, रांची

राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का पहला सीजन मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रहा है. इसमें मेजबान झारखंड की टीम भी हिस्सा ले रही है. टीम में कुल 21 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनमें से 12 खिलाड़ी सिमडेगा जिले की हैं. यह वही जिला है, जहां की खिलाड़ी सलीमा टेटे को भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया है. सभी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया है.

ट्रायल में सिमडेगा की खिलाड़ियों ने दिखायी प्रतिभा

लीग के पहले ट्रायल के माध्यम से झारखंड टीम का गठन किया गया है. ट्रायल में कई जिलों की महिला खिलाड़ी शामिल हुई थीं, लेकिन सिमडेगा जिला की खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर सबको पीछे छोड़ दिया. टीम में इस जिले की 12 खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनायी. इनमें रोपनी कुमारी, महिमा टेटे, स्वीटी डुंगडुंग, जमुना कुमारी, पिंकी कुमारी, कौशल्या कुमारी, सुशीला कुजूर, रीना कुल्लू, निक्की कुल्लू, प्रमोदनी लकड़ा, सलोनी कुंडुलना और निराली कुजूर शामिल हैं. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने बताया कि सिमडेगा पहले से ही हॉकी का गढ़ रहा है. यहां की कई अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सामने आयी हैं. वहीं अब यहीं की सलीमा देश की महिला हाॅकी टीम की कमान संभालेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें