27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद बच्चों को करें जागरूक, वर्कशॉप में बोलीं झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था की निदेशक राजेश्वरी बी

Jharkhand News : देश एवं राज्य स्तर पर बच्चों के लिए कई नीतियों का निर्धारण किया गया है. उन्हीं नीतियों को धरातल पर उतारने के लिए समाज के हर बच्चे को विशेषकर, जरूरतमंद बच्चे को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना हमारा कर्तव्य है. कार्यशाला का उद्देश्य बाल अधिकार के मुद्दों पर समाज को जागरूक करना है.

Jharkhand News : देश एवं राज्य स्तर पर बच्चों के लिए कई नीतियों का निर्धारण किया गया है. उन्हीं नीतियों को धरातल पर उतारने के लिए समाज के हर बच्चे को विशेषकर, जरूरतमंद बच्चे को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना ही हमारा कर्तव्य है. कार्यशाला का उद्देश्य है कि बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार से जुड़े मुद्दों पर हम समाज को जागरूक कर सकें और बच्चों के प्रति दायित्वों का निर्वहन नीतिगत सिद्धांतों के मुताबिक कर सकें. ये बातें झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था की निदेशक राजेश्वरी बी ने राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, हेहल में आयोजित कार्यशाला में कहीं.

झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था की निदेशक राजेश्वरी बी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित सड़कों पर रहने वाले घुमंतू बच्चों के लिए विशेष कार्य करने की जरूरत है, ताकि वह आम बच्चों की तरह समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें. अपने अधिकारों एवं हक को सुनिश्चित कर सकें. राजेश्वरी बी ने कहा कि जो बच्चे संस्थान में रह रहे हैं और जिनकी आयु 18 साल से ऊपर हो गई है, उन्हें कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ना प्राथमिकता होनी चाहिए.

Also Read: Jharkhand News: मानव तस्करी की शिकार
झारखंड के गोड्डा की दो नाबालिग बच्चियां दिल्ली से करायी गयीं मुक्त

आपको बता दें कि झारखंड में करीब 2000 बच्चे संस्थान में रह रहे हैं. यूनिसेफ की झारखंड प्रमुख डॉक्टर कनिका मित्रा ने कहा कि झारखंड में बाल तस्करी एक गंभीर समस्या है. 2019 से लेकर अब तक करीब 996 बच्चों को तस्करों से मुक्त कराया गया है. मुक्त कराए गए बच्चों में 410 बच्चों की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच है. 359 ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र 11 से 14 वर्ष है. इसके अलावा मुक्त कराये गए 126 बच्चों की उम्र 10 वर्ष से भी कम है. उन्होंने कहा कि बच्चों की समस्या का आकलन पंचायत स्तर पर किया जाए. कार्यशाला में मुख्य रूप से यूनिसेफ की बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रीति श्रीवास्तव, वर्ल्ड विजन से रेखा खलखो, बचपन बचाओ आंदोलन के श्याम मलिक, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, अनिल यादव सहायक निदेशक सर्ड, रांची के प्रतिनिधि एवं सीआईएनआई की तन्वी झा उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें