13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता पक्ष के इशारे पर नहीं हो रही नेता प्रतिपक्ष की घोषणा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जितनी भूमिका सत्ता पक्ष की है, उससे अधिक भूमिका विपक्ष की है. परंतु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री विपक्ष विहीन लोकतंत्र, नेता प्रतिपक्ष विहीन विधानसभा चाहते हैं. श्री प्रकाश ने कहा कि भाजपा ने भले ही राज्य में सत्ता नहीं प्राप्त की है.

रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जितनी भूमिका सत्ता पक्ष की है, उससे अधिक भूमिका विपक्ष की है. परंतु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री विपक्ष विहीन लोकतंत्र, नेता प्रतिपक्ष विहीन विधानसभा चाहते हैं. श्री प्रकाश ने कहा कि भाजपा ने भले ही राज्य में सत्ता नहीं प्राप्त की है. परंतु जनता का अपार जन समर्थन भाजपा व एनडीए गठबंधन के साथ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 50 लाख से ज्यादा वोट प्राप्त किये हैं. बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में उनकी तत्कालीन पार्टी व आजसू पार्टी को प्राप्त मतों को जोड़ दें, तो आंकड़ा 58 लाख को भी पार कर जाता है. वहीं महा गठबंधन में शामिल झामुमो, कांग्रेस व राजद ने अपने झूठे वादों के बल पर 42 लाख वोट ही प्राप्त कर सके.

मुख्यमंत्री को यह सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए. अब यह साबित हो गया है कि सत्ता पक्ष के इशारे पर नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं हो रही और विधानसभा अध्यक्ष किंकर्तव्य विमूढ़ बने हुए हैं. जबकि भाजपा ने सभी संवैधानिक प्रक्रियाएं पूरी की है. श्री प्रकाश ने कहा कि यह लोकतंत्र है. सत्ता आती और जाती है. परंतु लोकतंत्र की गाड़ी पक्ष और विपक्ष की दो पटरी पर ही तेज दौड़ती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती है.

भाजपा अपने गिरेबान में झांके : झामुमो

रांची. नेता प्रतिपक्ष को लेकर भाजपा की ओर से उठाये गये सवाल पर झामुमो ने ट्वीट कर जवाब दिया है. इसमें कहा गया है कि विचलित भाजपा को दूसरों पर झूठा आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष न्याय का गुहार लगाते-लगाते बाबूलाल मरांडी आज हार कर भाजपा में चले गये.

मगर मुद्दा अभी भी जिंदा है. भाजपा के पत्रवीर जनता के मुद्दों पर मुखर होने की जगह आज अपने पिछलग्गू को बॉडीगार्ड दिलाने के लिए पत्र लिखते हैं. आवास को लेकर अधिकारियों के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर उन्हें कार्य नहीं करने दे रहे हैं. विधायकों की खरीद फरोख्त में व्यस्त हैं. न इन्हें कोरोना से मतलब है ना जनता के दुख – तकलीफों से.

काेरेंटिन में रहें बाबूलाल मरांडी व दीपक प्रकाश

प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और सांसद दीपक प्रकाश को 14 दिनों के लिए कोरेंटिन में रहने की सलाह दी है. पार्टी प्रवक्ताओं ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दिल्ली जैसे रेड जोन में जाने और वापसी के बाद दोनों नेताओं से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की आशंका बन गयी है. दोनों निर्देशों का पालन करते हुए कोरेंटिन पर रहें. राज्य सरकार उनको होम कोरेंटिन में रहना सुनिश्चित करायेगी. उनके कोरेंटिन में रहने से जनता में अच्छा संदेश भी जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें