14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड भाजपा की कार्यकारिणी में बोले जेपी नड्डा : मोदी सरकार ने कोरोना से किया मुकाबला, पूरी दुनिया ने की सराहना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट का सामने से मुकाबला करके देश के 130 करोड़ लोगों की रक्षा की, जिसकी पूरी दुनिया ने सराहना की है. नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नयी दिल्ली से झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं,

रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट का सामने से मुकाबला करके देश के 130 करोड़ लोगों की रक्षा की, जिसकी पूरी दुनिया ने सराहना की है. नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नयी दिल्ली से झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं,

उन्होंने कहा, ‘केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना संकट से सामने से मुकाबला किया और ‘जान है तो जहान है’ का नारा बुलंद कर देश के 130 करोड़ लोगों रक्षा की.’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना संक्रमण के इस विनाशकारी समय में, जब अमेरिका, ब्रिटेन समेत तमाम बड़े और शक्तिशाली देश अनेक तरह के संशय में थे, उस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा, ‘जान है तो जहान है’ और इसी सिद्धांत के आधार पर पूरे देश में लॉकडाउन कर 130 करोड़ भारतवासियों की रक्षा की.’

श्री नड्डा ने कहा, ‘कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए जिस प्रकार युद्धस्तर पर तैयारी की गयी, उसका परिणाम है कि जहां कोरोना संक्रमण के प्रारंभ में मार्च में देश में एक दिन में सिर्फ 15 लोगों के जांच की व्यवस्था थी, आज देश में एक दिन में 11 लाख तक जांच किये जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह मोदी जी के नेतृत्व में बदलता देश है. हम सिर्फ सत्ता के लिए या कुर्सी के लिए नहीं आये हैं. हम सत्ता में भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने आये हैं.’

Also Read: झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरायी, हेमंत के राज में फिर पैर पसार रहा नक्सलवाद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आरोप

उन्होंने कहा कि जहां कोरोना के प्रारंभिक काल में मार्च में देश में वेंटिलेटर बनते नहीं थे, वहीं अब देश ने तीन लाख वेंटिलेटर बना दिये हैं. भारत में साढ़े चार लाख पीपीई किट्स प्रतिदिन बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया के कम से कम 30 देशों को ‘क्लोरोक्विन’ दवाओं की आपूर्ति की है, जिससे समूचे विश्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है.

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ देश के लोगों को कोरोना बीमारी से बचाने के ही उपाय नहीं किये गये, बल्कि उनके कल्याण के लिए लाखों करोड़ की योजनाएं देश प्रारंभ की गयीं. इनमें देश के 80 करोड़ गरीबों को मार्च से नवंबर तक मुफ्त भोजन का प्रबंध करने वाली गरीब कल्याण योजना भी शामिल है.’

8.54 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये डाले

श्री नड्डा ने कहा, ‘मोदी सरकार ने देश के 8.54 करोड़ किसानों के खाते में मार्च में और फिर जून में दो-दो हजार रुपये के हिसाब से 17-17 हजार करोड़ रुपये जमा करवाये. करोड़ों गरीब महिलाओं के जनधन खातों में प्रति माह 500 रुपये की दर से अप्रैल से जून के बीच 1500 रुपये जमा करवाये और उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गैस सिलिंडर दिये.’

उन्होंने कहा, ‘दुनिया के अनेक नेताओं के साथ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कोरोना काल में भारत की अर्थव्यवस्था का भी ख्याल रखा.’ उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा कोरोना काल में घोषित योजनाओं एवं नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस काल में किसानों के कल्याण के लिए जहां कई लाख करोड़ रुपये की योजना केंद्र सरकार लेकर आयी.

रेहड़ी-पटरी वालों को 10-10 हजार रुपये दिये

श्री नड्डा ने कहा कि किसानों को अपनी उपज अपनी इच्छानुसार कहीं भी बेचने की छूट दी गयी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों तक को कोरोना काल में हुई तबाही से उबरने के लिए 10-10 हजार रुपये दिये. इसके अलावा मनरेगा की राशि में भारी वृद्धि कर प्रवासी मजदूरों के रोजगार की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Video: झारखंड में धर्मांतरण पर एक ट्वीट से छिड़ी बहस, रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सरकार पर किया प्रहार

नड्डा ने केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और देवघर में बनाये जा रहे एम्स का भी उल्लेख किया.उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत हमें ग्लोबल सिटीजन बनाना है. उन्होंने कहा कि जहां देश की अन्य सभी पार्टियां कोरोना काल में स्थिर हो गयीं, वहीं अकेली भाजपा चलायमान है और जनता की सेवा में लगी हुई है.

नड्डा ने केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और देवघर में बनाये जा रहे एम्स का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत हमें ग्लोबल सिटीजन बनाना है. उन्होंने कहा कि जहां देश की अन्य सभी पार्टियां कोरोना काल में स्थिर हो गयीं, वहीं अकेली भाजपा चलायमान है और जनता की सेवा में लगी हुई है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें