9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: राज्य स्तरीय पुरस्कार जीतनेवाले शिक्षक को एक लाख का इनाम

राज्य में वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है. प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक शिक्षकों का चयन किया जायेगा.

Jharkhand News: राज्य में वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है. प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक शिक्षकों का चयन किया जायेगा.

10 हजार से लेकर एक लाख तक का इनाम

प्रखंड स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक को 10 हजार, अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए 20, जिला के लिए 50 व राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये मिलेगा. शिक्षकों के चयन को लेकर मापदंड भी निर्धारित किये गये हैं.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 665.69 करोड़ की तीन परियोजनाओं का जनता को देंगे सौगात

ऐसा है चयन का मानक

विभाग द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र के अनुसार शिक्षक जिस विद्यालय में पदस्थापित रहे हों, वहां बच्चों के नामांकन में उनका विशेष योगदान रहा हो, शिक्षक के प्रयास से विद्यालय रिजल्ट बेहतर हुआ हो, शिक्षक पर पूर्व में कोई कार्रवाई नहीं हुई हो, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग के बच्चों के शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किया गया हो, विद्यालय में अपने सहकर्मी व विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय हो, विषय शिक्षक के रूप में उस विषय में विद्यार्थियों के उत्तीर्णता का प्रतिशत 75 प्रतिशत रहना चाहिए.

30 अगस्त तक पूरी हो जायेगी चयन प्रक्रिया

शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. प्रखंड स्तर पर 20 अगस्त, अनमुंडल स्तर पर 24 अगस्त, जिला स्तर पर 26 अगस्त तक चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. राज्य स्तरीय समिति द्वारा जिला से अनुशंसित नाम पर 30 अगस्त तक निर्णय ले लिया जायेगा. प्रखंड स्तरीय पुरस्कार के लिए 264, अनुमंडल के लिए 45, जिला के लिए 24 व राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए तीन शिक्षक का चयन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें