34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

राहत : झारखंड में नहीं हैं कोरोना के गंभीर मरीज, 16028 मरीजों का इलाज घर पर, 17206 हैं एक्टिव केस

झारखंड में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है लेकिन राहत की बात ये है कि इनमें से ज्यादातर मरीज हल्के लक्षण वाले हैं. 16028 लोग इस वक्त होम आइसोलेशन में हैं. वहीं सिर्फ 1178 मरीजों को अस्पाताल में भर्ती करने की नौबत आयी है.

( सुनील चौधरी ) रांची : झारखंड में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, राहत की बात यह है कि ज्यादातर संक्रमितों में गंभीर लक्षण नहीं मिल रहे हैं. बड़ी संख्या में मरीजों को अस्पताल जाने की नौबत नहीं आयी है. सामान्य लक्षण होने की वजह से इस समय 16028 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, 1178 सिम्पटोमैटिक संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है. आठ जनवरी की शाम पांच बजे तक पूरे राज्य में कोरोना के 17,206 एक्टिव केस थे.

62 मरीज आइसीयू और दो वेंटिलेटर पर :

राज्य भर के अस्पतालों में 206 संक्रमित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर भर्ती हैं. इनमें 178 रांची और 26 पूर्वी सिंहभूम जिले में हैं. वहीं, 62 संक्रमित आइसीयू में भर्ती हैं. इनमें 56 रांची जिले में हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के दो संक्रमित वेंटिलेटर पर हैं. इसके अलावा 908 संक्रमित सामान्य बेड पर भर्ती हैं. इनमें सबसे अधिक 335 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम जिले में हैं. रांची में 62, बोकारो में 75, देवघर में 44, धनबाद में 126, गढ़वा में 18, जामताड़ा में 21, खूंटी में 22 व रामगढ़ में 31 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं.

अस्पतालों में भर्ती के लिए नहीं है आपाधापी :

राज्य में एक्टिव केस की संख्या 17 हजार से अधिक होने के बावजूद इस बार अस्पतालों में बेड को लेकर आपाधापी नहीं है. न ही ऑक्सीजन की कोई मांग बढ़ी है. चिकित्सक सिर्फ गंभीर संक्रमितों को ऑक्सीजन या वेंटिलेटर के लिए रेफर कर रहे हैं. ऐसे संक्रमितों की संख्या बहुत कम है.

रांची जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं 296 कोरोना संक्रमित

राजधानी रांची में 7113 एक्टिव केस हैं. इनमें निजी व सरकारी अस्पतालों में 296 संक्रमित ही भर्ती हैं. रिम्स में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर 41 व एक संक्रमित वेंटिलेटर पर है. वहीं, सदर अस्पताल में 24 संक्रमित भर्ती हैं. इसके अलावा निजी अस्पतालों में मेडिका में 16, आलम हॉस्पिटल में एक, सैमफोर्ड में 10, हेल्थ प्वाइंट में चार, पल्स हॉस्पिटल में 58, राज अस्पताल में 12,

गुरुनानक में 24, आर्किड में 19, सेवा सदन व सेंटेविटा में तीन-तीन, रामप्यारी में पांच, मेदांता में 14, देवकमल में 25, रानी हॉस्पिटल में सात, जगन्नाथ हॉस्पिटल में 15, प्रोमिस हेल्थ केयर में दो, सेवेंथ डे में एक व हरमू हॉस्पिटल में आठ संक्रमित भर्ती हैं. रांची जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए कुल 3643 बेड चिह्नित हैं. इनमें से 3347 बेड खाली हैं.

Posted By : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें