25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: जैक आठवीं बोर्ड की सेकेंड टर्म परीक्षा आज से, झारखंड के छह लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

जैक आठवीं बोर्ड की सेकेंड टर्म परीक्षा आज से शुरू हो रही है. जो 11 जुलाई तक चलेगी. राज्य के छह लाख विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे. इससे पहले पहले टर्म की परीक्षा हो चुकी है. जबकि परीक्षा को लेकर जिले में तैयारी हो चुकी है.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आठवीं बोर्ड की परीक्षा (टर्म-टू) 28 जून से होगी. परीक्षा 11 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में 15000 स्कूलों के लगभग छह लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.

आठवीं बोर्ड परीक्षा दो चरणों में हो रही है. पहले चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर हो चुकी है. दूसरे चरण की परीक्षा लिखित है. उधर, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने राज्य भर के जिला शिक्षा अधीक्षकों (डीएसइ) को निर्देश जारी कर कहा है कि परीक्षा आयोजन की अवधि में परीक्षार्थियों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाये.

Also Read: झारखंड में पहली बार हुई NCC नेवी की दौड़ में 133 कैडेट्स का चयन, तीन साल की मिलेगी ट्रेनिंग

परीक्षा समाप्ति के उपरांत सभी परीक्षार्थी मध्याह्न भोजन ग्रहण करेंगे. परीक्षा आयोजन की तिथि के दिन कक्षा एक से सात तक के बच्चों के लिए भी मध्याह्न भोजन तैयार हो. वहीं परीक्षार्थियों की ओर से भोजन ग्रहण करने के बाद उन विद्यार्थियों को भोजन कराया जायेगा. सचिव ने यह भी निर्देश में कहा है कि किसी हाइ स्कूल में परीक्षा केंद्र होने की स्थिति में निकटतम मवि में परीक्षार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा सकती है.

11वीं की टर्म-2 परीक्षा 14 जुलाई को :

जैक ने 11वीं की टर्म-2 परीक्षा की नयी तिथि घोषित कर दी है़ यह परीक्षा 14 जुलाई को दो पालियों में होगी़ पहली पाली में आइएससी की भाैतिकी व आइकॉम की एकाउंटेंसी की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में आइए के भूगोल विषय की परीक्षा होगी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें