रांची. रिम्स की व्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया एक सप्ताह बाद यानी जून से शुरू हो जायेगी. व्यवस्था में सुधार करने को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है. वहीं, रिम्स शासी परिषद की बैठक भी शीघ्र करायी जायेगी, जिससे मरीज हित में निर्णय लिया जा सके. रिम्स में जांच उपकरणों की कमी दूर करना, प्रबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि, कई विभागों में जांच मशीन या तो नहीं है या फिर खराब अवस्था में है. हालांकि, प्रबंधन का कहना है कि आचार संहिता की वजह से काम रुका पड़ा है. आचार संहिता समाप्त होने के बाद ये सभी काम शुरू हो जायेंगे.
इधर, रिम्स प्रबंधन का भी मानना है कि कई विभागों में जांच बंद है या प्रभावित है. एमआरआइ मशीन नहीं है. वहीं, एक्सरे, इसीजी, अल्ट्रासाउंड, सहित जरूरी मशीनें खराब हैं. ऐसे में मरीजों को ज्यादा पैसा खर्च कर बाहर में जांच करानी पड़ रही है. दलाल मरीजों की परेशानी का फायदा उठाकर निजी जांच घरों में ले जाते हैं.फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए निकाले जायेंगे आवेदन
रिम्स के कई विभागों में फैकल्टी डॉक्टरों की कमी है. एसोसिएट प्रोफेसर के साथ-साथ सीनियर रेजिडेंट की भारी कमी है. इससे मरीजों का इलाज भी प्रभावित हो रहा है. कई विभागों में एक या दो सीनियर डॉक्टर हैं. ऐसे में ओपीडी में मरीजों के परामर्श का लोड भी उन्हीं पर है. रिम्स में करीब 108 डॉक्टरों की कमी है. फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए आवेदन निकाले जायेंगे.बोले अधिकारी
आचार संहिता खत्म होने में ज्यादा दिन नहीं है. खत्म होते ही रिम्स में रुके हुए कार्य शुरू हो जायेंगे. उपकरण की खरीदारी के लिए सबसे पहले निविदा निकाली जायेगी, क्योंकि मरीज परेशान हैं. शासी परिषद के लिए एजेंडा भी तैयार है और एग्जीक्यूटिव कमेटी से सहमति ले ली गयी है. ऐसे में निर्णय लेने में दिक्कत नहीं होगी. उम्मीद है जून से रिम्स की व्यवस्था में सुधार दिखने लगे.डॉ राजकुमार, निदेशक, रिम्सB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है