रांची : बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा में अवैध रूप से आये पांच बसों को बुधवार को जब्त किया गया. डीटीओ संजीव कुमार, एमवीआई शाहनवाज और ट्रैफिक डीएसपी के संयुक्त रूप से छापेमारी कर इन बसों को जब्त किया. मौके पर बस चालक नहीं मिले.
इस संबंध में डीटीओ ने बताया कि प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि कुछ बसें बिना परमिशन व वैध पास के बिना बस स्टैंड आयी हुई है. इसके बाद छापेमारी की गयी. छापेमारी में जिन बंगाल की बसों को जब्त किया गया, उनका टैक्स व परमिट फेल है.
जबकि, बिहार की दोनों बसें बिना किसी परमिशन या पास के रांची आयी. फिलहाल इन बसों को जब्त कर लोअर बाजार थाना को सौंप दिया गया है.