दीया जलाने के बाद जमा हुई भीड़, पुलिस ने एनाउंस कर हटायावरीय संवाददाता4 रांची प्रधानमंत्री द्वारा नौ बजे नौ मिनट तक दीया, मोबाइल की फ्लश लाइट, मोमबत्ती और टार्च जलाने का आग्रह किया गया था. लोग दीया जला कर तथा मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एक जगह इकट्ठा हो गये थे. पुलिस गश्ती दल ने अनाउंस कर लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की और एक जगह इकट्ठा होने से मना किया.
लेकिन राजधानी में अधिकतर क्षेत्रों में लोग दीया जला कर एक जगह इकट्ठा हो गये. इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस ने लोगों को जबरन खदेड़ा भी. प्रधानमंत्री का आग्रह था कि दीया जला कर अपने घर में रहना है लेकिन लोग दिवाली की तरह एक जगह इकट्ठा को होकर पटाखे भी चला रहे थे. इस दौरान कई जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जी उड़ायी गयी.