14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन की लूट चरम पर, कार्रवाई करे सरकार : बंधु

कचहरी में स्थित लैंड रिकॉर्ड रूम से कागजातों की चोरी है. यह सामान्य चोरी की घटना नहीं है. इसकी पृष्ठभूमि में जमीन के वैसे दस्तावेजों को गायब करने की चाल है, जिसमें जमीन माफिया की जालसाजी पकड़े जाने का भय हो.

रांची. राज्य सरकार की समन्वय समिति के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड में जमीन लुटेरों, दलालों, जालसाजों व संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत जमीन की लूट चरम पर है. इसका जिंदा प्रमाण रांची के सबसे महत्वपूर्ण और प्रशासनिक दृष्टिकोण से हृदय स्थली कचहरी में स्थित लैंड रिकॉर्ड रूम से कागजातों की चोरी है. यह सामान्य चोरी की घटना नहीं है. इसकी पृष्ठभूमि में जमीन के वैसे दस्तावेजों को गायब करने की चाल है, जिसमें जमीन माफिया की जालसाजी पकड़े जाने का भय हो. उन्होंने कहा कि चार सुरक्षाकर्मियों के रहते हुए रात को खिड़की का ग्रिल काटना और शाम पांच बजे से सुबह 10 बजे तक सीसीटीवी कैमरा बंद होने से स्पष्ट है कि जमीन माफिया ने साजिश के तहत दस्तावेजों की चोरी की है. रिकॉर्ड रूम की इंचार्ज और उपसमाहर्ता स्मृति कुमारी द्वारा कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करा यही अंदेशा व्यक्त किया गया है. उन्होंने जमीन के दस्तावेज में बदलाव और छेड़छाड़ की संभावना जतायी है. श्री तिर्की ने कहा कि लूट में कार्यालय के कर्मियों, अधिकारियों और सुरक्षा गार्ड की साजिश साफ नजर आती है. उन सभी को तुरंत बर्खास्त कर गिरफ्तार करते हुए उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए. राज्य सरकार से जमीन लूट रोकने के लिए सख्त कार्रवाई अपेक्षित है. उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मामले में अधिकारियों और कर्मियों के संपर्कों और संलिप्तता की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें