रांची : राजधानी रांची में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. संक्रमित हिंदपीढ़ी की रहनेवाली 25 वर्षीय महिला है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 161 हो गयी है. गौरतलब है कि रांची में पिछले छह मई के बाद कोई केस नहीं मिला था. अब 11 मई को रांची के हिंदपीढ़ी से एक पॉजिटिव मिला है. रिम्स में सोमवार को 578 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें एक पॉजिटिव मिला. झारखंड में कोरोना संक्रमण से 78 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस समय एक्टिव केस 80 हैं. वहीं, तीन की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना की स्थितिजिला
पॉजिटिव-मौत-स्वस्थ
रांची-94-2-53
बोकारो-10-01-09
हजारीबाग-04-00-03
धनबाद-04-00-02
गिरिडीह-04-00-01
कोडरमा-03-00-01
सिमडेगा-02-00-02
देवघर-04-00-02
गढ़वा-23-00-02
पलामू-08-00-03
जामताड़ा-02-00-00
गोड्डा-01-00-00
दुमका-02-00-00
कुल-161-03-78