रांची. रिम्स के नये निदेशक की सख्ती के बाद रिम्स व्यवस्थित होने की राह पर है. डॉक्टरों की कार्य प्रणाली में भी बदलाव हुआ है. ओपीडी में डॉक्टरों ने समय पर आना शुरू कर दिया है. रेडियोलॉजी और ब्लड जांच के अलावा पंजीयन काउंटर भी समय पर खुलने लगा है. इससे मरीजों की लगनेवाली लंबी लाइन अब छोटी हो गयी है. निदेशक ने डॉक्टर और कर्मचारियों को स्पष्ट कह दिया है कि रिम्स की छवि किसी भी सूरत में खराब नहीं होनी चाहिए. ऐसे में आप सभी अनुशासित होकर काम करें.
इधर, अधिकतर विभागों में फैकल्टी (सीनियर और जूनियर डॉक्टर) की उपस्थिति भी बढ़ी है. ऐसा इसलिए क्योंकि निदेशक कभी भी अधीक्षक को लेकर औचक निरीक्षण पर निकल जा रहे हैं. अनुपस्थित डॉक्टरों को चेतावनी दी जा रही है. स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है.निदेशक की सख्ती के बाद रिम्स की व्यवस्था में हो रहा है सुधार
डॉक्टरों की कार्यप्रणाली में हो रहा है बदलाव. समय पर आने लगे हैं डॉक्टर और कर्मचारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement