17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा, खूंटी व सिमडेगा घोषित होंगे नक्सल मुक्त जिले

रांची. झारखंड पुलिस जल्द ही राज्य के तीन जिले कोडरमा, खूंटी और सिमडेगा को नक्सल मुक्त घोषित करेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 31 मई को राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा था कि जिन जिलों में नक्सली संगठन कमजोर हुए हैं और घटनाओं […]

रांची. झारखंड पुलिस जल्द ही राज्य के तीन जिले कोडरमा, खूंटी और सिमडेगा को नक्सल मुक्त घोषित करेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 31 मई को राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा था कि जिन जिलों में नक्सली संगठन कमजोर हुए हैं और घटनाओं में कमी आयी है, तो उन जिलों को नक्सल मुक्त घोषित क्यों नहीं किया जाता.

बैठक के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि नक्सल मुक्त जिले की घोषणा करने से पहले पीएलएफआइ, टीपीसी, जेजेएमपी, जेपीसी जैसे छोटे उग्रवादी संगठनों (स्प्लींटर ग्रुप) को नक्सल श्रेणी से अलग किया जायेगा. कोडरमा जिले का सिर्फ सतगावां प्रखंड नक्सल प्रभावित था, जहां हाल में कोई घटना नहीं हुई.

खूंटी और सिमडेगा जिले में पहले नक्सली गतिविधि बहुत ज्यादा थी. पर पीएलएफआइ संगठन के अस्तित्व में आने और पुलिस की कार्रवाई के बाद इन दोनों जिलों से भी नक्सलियों के पांव उखड़ गये हैं.
अभी 24 जिलों में से 21 हैं नक्सल प्रभावित : गृह मंत्रालय के आंकड़े केमुताबिक बोकारो, चतरा, धनबाद, चाईबासा, जमशेदपुर, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, सिमडेगा, लोहरदगा, पलामू, रांची, सरायकेला, खूंटी, रामगढ़, दुमका, देवघर व पाकुड़ जिले को सिक्यूरिटी रिलेटेड एक्सपेंडीचर के तहत राशि मुहैया करायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें