13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदनकर्ताअों को आयोग ने दिया 12 जून तक आपत्ति दूर करने का समय, प्राचार्य की नियुक्ति के 141 आवेदन रद्द

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य के पांच विवि अंतर्गत कॉलेजों में 47 प्राचार्य की नियुक्ति के लिए मंगाये गये आवेदन में 141 आवेदन को रद्द कर दिया है. आयोग ने इसे विज्ञापन की शर्तों के मुताबिक प्रथम दृष्टया अर्हता पूरी नहीं करने पर यह कदम उठाया है. हालांकि आयोग ने आवेदन रद्द […]

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य के पांच विवि अंतर्गत कॉलेजों में 47 प्राचार्य की नियुक्ति के लिए मंगाये गये आवेदन में 141 आवेदन को रद्द कर दिया है. आयोग ने इसे विज्ञापन की शर्तों के मुताबिक प्रथम दृष्टया अर्हता पूरी नहीं करने पर यह कदम उठाया है. हालांकि आयोग ने आवेदन रद्द किये जानेवाले उम्मीदवारों से 12 जून 2017 तक का समय दिया है कि वे अपनी आपत्तियों को साक्ष्य के साथ दूर करा सकते हैं.
उम्मीदवार अपनी आपत्ति का निराकरण साक्ष्य और आवेदन के साथ स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक या हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं. आयोग ने आवेदन रद्द करने का कारण एपीआइ स्कोर नहीं देना, अनुभव की कमी, पीएचडी डिग्री हासिल नहीं करना, जाति प्रमाण पत्र नहीं देना, विलंब से आवेदन जमा करना, डुप्लिकेट आवेदन जमा करना आदि बताया है. प्राचार्य के पद पर नियुक्ति के लिए आयोग ने दिसंबर 2016 में ही योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया था. राज्य सरकार द्वारा नियमावली संशोधन व इंटरव्यू पैनल लिस्ट आयोग को उपलब्ध नहीं कराये जाने का कारण नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई थी.
झारखंड लोक सेवा आयोग ने जिनका आवेदन रद्द किया है
रामप्रकाश, अमिर मुस्तफा सिद्दिकी, मुदिता चंद्रा,आशीष कुमार झा, सुखी उरांव, सरिता सिंह, डॉ गीता जायसवाल, अनिल कुमार डेल्टा, डॉ अरुण कुमार, ज्ञानेंद्र प्रसाद सिंह, हीरा नंदन प्रसाद, डॉ रेणुका ठाकुर, शर्मिला रानी, रेणु कुमारी, मनोज शेखर, वंदना कुमारी, महेश्वर प्रसाद यादव, संजय कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, राम सुभाग सिंह, फणी भूषण यादव, संजीव कुमार सिंह, वैद्यनाथ प्रसाद, स्पार्कलिन देई, संजय कुमार सिन्हा, चंद्रिका ठाकुर, कुमारी श्वेता, राजेश कुमार दीवान, पशुपति कुमार रॉय, संजीव कुमार, संजय कुमार सिंह, घनश्याम कुमार सिंह, रूमा कुमारी सिन्हा, सत्यजीत कुमार सिंह, गुणा राम महथा, अशोक कुमार अकेला, राम नारायण राम, संध्या प्रेम, बिजय शंकर सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, दुर्गा लाल शर्मा, सुधेश्वर प्रसाद सिंह, प्रदीप प्रसाद, धीरेंद्र नाथ महतो, लालती मेहता, अनिल कुमार, दुखु राम कोइरी, अनिल कुमार वर्मा, सत्य प्रिय मल्लिक, मनोरंजन पांडेय, संजय कुमार, अमित कुमार सिंह, राम संजय दास, रिंकू कुमारी दास, सामू महली, रघुनंदन राम, अंबर खातून, डॉ शाहदेव बाउरी, रंजना दास, डॉ मधुसूदन तिवारी, डॉ शशिकांत झा, डॉ मो इजाउलहक, राजेंद्र भारती, डॉ ललन राम, संजय कुमार झा, भोला नाथ सिंह, डॉ हसमत अली, विवेक राय, राम प्रवेश पांडेय, मोनिका उप्पल, डॉ विनोद कुमार सुमन, डॉ हरिहर प्रधान, डॉ लोकनाथ, डॉ मोहिनी गुप्ता, डॉ विश्वजीत हलधर, विनोद प्रसाद वर्मा, डॉ महेंद्र नाथ तिवारी, परमानंद प्रसाद सिंह, लाल बाबू पालिवार, डॉ सत्येंद्र कुमार, श्रीप्रकाश सिंह, विजय प्रकाश, बिमल किशोर मिश्रा, डॉ यामिनी सहाय, मो नजीर अख्तर, भीम राज हांसदा, नवींद्र नाथ चौधरी, डॉ सुबोध कुमार, अमर सिंह, बृज किशोर सिन्हा, राजकुमार, अजीत कुमार, विष्णु शंकर तिवारी, सुभाष कुमार, डॉ मनोज शर्मा, इंदिरा तिवारी, अखिलानंद पांडेय, डॉ मो शाहिद, नंद किशोर सिंह, ध्रुव प्रसाद देव, बीणा पंत, गोपाल कुमार सिंह, अरविंद प्रसाद सिंह, ममता झा, मंजु मिंज, वीरेंद्र कुमार, डॉ अधीर कुमार ठाकुर, दयानंद, डॉ काशीनाथ प्रधान, बिजय कुमार चौधरी,राणा प्रताप सिंह, डॉ अरुण नारायण भंडारी, राजेश कुमार उपाध्याय, बलदेव राज, रवींद्र कुमार सिंह चौधरी, इंद्रमणि दास, किशन कुमार, डॉ निरजा दुबे, नयनी सक्सेना, राम कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार, कमल चंद्र झा, सरोज कुमार रजक, आइ जॉन खलखो, अवधेश कुमार सिन्हा, प्रवीण सिंह, डॉ शैल बाला दास, डॉ बसंत कुमार गुप्ता, डॉ अशोक कुमार झा, श्यामा रॉय, सुधीर कुमार सिंह, मनोज कुमार, डॉ कौशल कुमार, विश्व रंजन, मुकुंद चंद्र मेहता, युगल झा, कृष्ण कुमार पंडित, रंजना दास, पुष्पा रानी प्रसाद, सुधांशु शेखर सिंह आदि शामिल हैं.
किस विवि में कितनी नियुक्ति
रांची विवि : 08 (04 यूएनआर, 03 एसटी, 01 बीसी टू)
विनोबा भावे विवि : 14 (07 यूएनआर, 05 एसटी, 01 एससी, 01 बीसी वन)
सिदो-कान्हू मुरमू विवि : 11 (06 यूएनआर, 03 एसटी, 01 एससी, 01 बीसी वन)
नीलांबर-पीतांबर विवि : 04 (02 यूएनआर, 01 एसटी, 01 बीसी वन)
कोल्हान विवि : 10 (05 यूएनआर, 03 एसटी, 01 बीसी वन, 01 बीसी टू)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें