Advertisement
शौर्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर बस से लौट रहे थे धनबाद, हजारीबाग में बजरंग दल के लोगों पर हमला, 22 घायल
हजारीबाग: बजरंग दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भरी बस पर शहर के डॉ जाकिर हुसैन रोड में एक वर्ग विशेष के लोगों ने हमला कर दिया. इसमें 22 कार्यकर्ता घायल हो गये. इनमें दो की स्थिति गंभीर देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया. सभी शहर के कुम्हारटोली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में […]
हजारीबाग: बजरंग दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भरी बस पर शहर के डॉ जाकिर हुसैन रोड में एक वर्ग विशेष के लोगों ने हमला कर दिया. इसमें 22 कार्यकर्ता घायल हो गये. इनमें दो की स्थिति गंभीर देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया. सभी शहर के कुम्हारटोली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बजरंग दल के 10 दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर धनबाद लौट रहे थे. घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे की है. इस घटना के बाद शहर में फैले अफवाह को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी.
घटना में हुए घायल : 22 घायलों में 14 को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घायलों में उमाशंकर तिवारी, सागर कुमार, उमेश ओझा, सिद्धेश्वर मुर्मू, कृष्ण भूषण द्विवेदी, नीलू प्रसाद, रतन महतो शामिल हैं. घायल कृष्ण भूषण द्विवेदी और बस चालक नीलू प्रसाद को रांची रेफर कर दिया गया.
एक जून को हजारीबाग बंद का आह्वान
घटना के विरोध में विहिप, बजरंग दल समेत तमाम हिंदूवादी संगठनों ने गुरुवार को हजारीबाग बंद का आह्वान किया है. यह जानकारी हजारीबाग बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक ठाकुर ने दी. घटना के विरोध में एक जून को बजरंग दल का जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन भी होगा. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये.
बस में घुस कार्यकर्ताओं की पिटाई की गयी
शौर्य शिविर में शामिल होकर बजरंग दल के लोग मुक्तेश्वरी बस से धार्मिक नारे लगाते हुए धनबाद लौट रहे थे. बस जैसे ही डॉ जाकिर हुसैन रोड से गुजरने लगी तो एक वर्ग विशेष के लोगों ने चालक से बस रोकने को कहा. इसके बाद बस में घुस नारेबाजी करने पर एतराज जताया. कार्यकर्ताओं ने जब विरोध किया, तो चालक नीलू समेत कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी गयी.वहीं बस पर पथराव भी किया गया.
जयंत सिन्हा और मनीष जायसवाल बजरंग दल के घायलों से मिले : केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे सदर अस्पताल जाकर बजरंग दल के घायल लोगों से मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement