उदघाटन से पहले भवन का निरीक्षण जब एसीबी के अधिकारियों ने किया, तब उन्होंने देखा कि सोमवार की रात बारिश होने की वजह से छत की कई जगह से पानी चूने लगा है. इस पर एसीबी के अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की और भवन को हैंडओवर नहीं लिया. बारिश का पानी चूने की वजह से नवनिर्मित भवन का उदघाटन मुख्यमंत्री से नहीं कराया गया.
मुख्यमंत्री से सिर्फ एसीबी कार्यालय परिसर में बने बैरक का उदघाटन कराया गया. एसीबी के अधिकारियों ने जल्द से जल्द नवनिर्मित भवन की छत को ठीक कराने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया है. मामले में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भवन का निर्माण 3.10 करोड़ की लागत से हुआ है. बारिश का पानी चूने की शिकायत मिली है. छत की सीट में पेड़ का पत्ता कहीं फंस गया होगा, जिस वजह से पानी का बहाव रुक गया होगा और सीपेज हुआ होगा. इसे एक सप्ताह में ठीक कर लिया जायेगा.