अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला का मूल विषय संत पॉल द्वारा रोम की कलीसिया को लिखी गयी पत्री अध्याय दस से लिया गया है. आज पाठशाला की शुरुआत शोभायात्रा से हुई. जिसके बाद आराधना के दौरान बच्चों ने ईश्वर की महिमा गीत गाये. पाठशाला में बच्चों को पांच वर्ग में बांटा गया है, इसमें कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चे हैं.
बच्चों को बाइबल के वचनों को सिखाने के अलावा लघु नाटिकाएं, गीत, संगीत अौर खेलकूद जैसी गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है. आज उद्घाटन सत्र में रेव्ह सामुएल नाग, रेव्ह केएम फिलिप, रेव्ह अशोक मानकी, प्रेम कुजूर, डॉ अनुज तिग्गा, एनी मोरसा, अमित तिग्गा सहित अन्य उपस्थित थे.