17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरीतियों के खिलाफ समाज को आगे आने की जरूरत : चिंतामणि

पिस्कानगड़ी : नारो स्थित सरना स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. शुभारंभ सरना स्थल पर झंडा गड़ी से की गयी. इसके बाद पूजा-अर्चना हुई. प्रवचन के बाद आसपास के दर्जनों गांव की खोड़हा मंडली भजन व नृत्य प्रस्तुत की. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रचारिका चिंतामणी उरांव ने कहा कि समाज प्रार्थना सभा के माध्यम से […]

पिस्कानगड़ी : नारो स्थित सरना स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. शुभारंभ सरना स्थल पर झंडा गड़ी से की गयी. इसके बाद पूजा-अर्चना हुई. प्रवचन के बाद आसपास के दर्जनों गांव की खोड़हा मंडली भजन व नृत्य प्रस्तुत की.
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रचारिका चिंतामणी उरांव ने कहा कि समाज प्रार्थना सभा के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ खड़ा होकर समाज को सशक्त बनाने के प्रति कृतसंकल्पित है. ऐसे आयोजन में समाज के लोगों को बढ़-चढ़ कर भाग लेने की जरूरत है. ताकि उनमें जागरूकता आये अौर वह एक नये समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें. कार्यक्रम को राजी पड़हा प्रार्थना सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष राधा तिर्की, प्रचारिका रतनी उरांव ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में मदरा पहान, धर्म अगुआ बांदो उरांव, रूपनी उरांव, ललिता उरांव, मुखिया पंचम किस्पोट्टा, संध्या उरांव, जितू उरांव, जयंती उरांव, बरखा उरांव, करमा उरांव, बांदे उरांव, प्रभात तिर्की, अनिल उरांव, बबलू तिर्की, प्रकाश तिर्की, सिरिया पहान, बप्पी कच्छप, सुदेश लकड़ा, राजेश उरांव सहित ग्रामीण शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें