रांची: लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. चुनाव सामग्री विभिन्न कोषांगों में धीरे-धीरे पहुंच रही हैं. सभी कोषांग ने कार्य करना शुरू भी कर दिया है. बूथ में भेजी जानेवाली मतदाता सूची दुरुस्त की जा रही है. मीडिया रूम से भी राजनीतिक दलों के विज्ञापनों पर नजर रखी जा रही है.
इसके लिए सात टीवी व चार रेडियो उपलब्ध कराये गये हैं. वहीं अखबारों की कतरन भी एकत्रित की जा रही है. सारे सेक्टर ऑफिसरों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. वहीं प्रशिक्षण का भी कार्यक्रम चल रहा है.
वहीं दूसरी ओर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं. साथ ही सारे कॉरपोरेट सेक्टरों से भी सहयोग की अपील की गयी है. पोस्टर, बैनर व होर्डिग लगाने का निर्णय लिया गया है.