14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक लीटर पानी से धोयी जा सकती है पूरी बस

रांची : जल संरक्षण की बातें तो सभी करते हैं, लेकिन पानी कोई बचाना नहीं चाहता. ऐसे में हम सभी को यह गंभीरता से सोचना होगा कि हम अपने आनेवाली पीढ़ी के लिए क्या छोड़कर जा रहे हैं. ये बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को खादगढ़ा बस स्टैंड में ईजीजरिया वाटरलेस क्लीनिंग […]

रांची : जल संरक्षण की बातें तो सभी करते हैं, लेकिन पानी कोई बचाना नहीं चाहता. ऐसे में हम सभी को यह गंभीरता से सोचना होगा कि हम अपने आनेवाली पीढ़ी के लिए क्या छोड़कर जा रहे हैं. ये बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को खादगढ़ा बस स्टैंड में ईजीजरिया वाटरलेस क्लीनिंग सिस्टम के उदघाटन के अवसर पर कही.
श्री सिंह ने कहा कि आज वाहन धाेने में भी लोग दिल खोल कर पानी खर्च करते हैं. इससे वाहन की सफाई तो हो जाती है, लेकिन पानी भी काफी बरबाद होता है. इसे रोकने की जरूरत है. आज ईजीजरिया ने जो डेमो दिखाया है, अगर इस तरीके से हम वाहनों की साफ-सफाई करें, तो हम प्रतिदिन लाखों लीटर पानी की बचत कर सकते हैं. मौके पर ईजीजरिया के साकेत श्रीवास्तव, अतुल सिंह, अंकित केसरी, निशा कुमारी, सतीश श्रीवास्तव, भैरव चंद्रा सहित बस ऑनर एसोसिएशन के किशोर मंत्री, कृष्ण मोहन सिंह आदि उपस्थित थे.
ऐसे होगी बसों की सफाई : मौके पर ईजीजरिया के साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए ईजीजरिया द्वारा एक केमिकल कार्नोवा वैक्स तैयार किया गया है. इस कैमिकल से बस की सफाई केवल एक लीटर पानी में की जा सकती है. इस केमिकल का उपयोग केवल माइक्रो फाइबर टॉवेल के साथ किया जा सकता है. इस प्रकार से जहां बस की सफाई एक लीटर पानी से हो जाती है, वहीं पानी के तुलना में बसों की चमक भी इससे ज्यादा आती है. एक बार की धुलाई में भी केवल 120 रुपये का खर्च आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें