17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइबल जितना पढ़ेंगे, उतना मजबूत होंगे : बिशप जोहन

कार्यक्रम. जीइएल चर्च की वेकेशन बाइबल स्कूल शुरू रांची : जीइएल चर्च की दस दिवसीय अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला रविवार को बेथेसदा प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुरू हुई़ इस अवसर पर जीइएल चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग ने कहा कि वचन (बाइबल की बातों) में शक्ति है़ जितना पढ़ेंगे, उतना मजबूत होंगे़ चर्च के […]

कार्यक्रम. जीइएल चर्च की वेकेशन बाइबल स्कूल शुरू
रांची : जीइएल चर्च की दस दिवसीय अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला रविवार को बेथेसदा प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुरू हुई़ इस अवसर पर जीइएल चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग ने कहा कि वचन (बाइबल की बातों) में शक्ति है़ जितना पढ़ेंगे, उतना मजबूत होंगे़ चर्च के महासचिव एलियाजर टोपनो ने झंडोत्तोलन किया़ उन्होंने कहा कि हर मसीही को अच्छा विश्वासी बनना है़
विश्वास की अच्छी कुश्ती लड़नी है़ समीर सांगा ने बताया कि इन दस दिनों में बच्चों को नैतिक व धार्मिक शिक्षा दी जायेगी़ पाठशाला का विषय ‘विश्वास के योद्धा’ रखा गया है़ इसमें शामिल 250 बच्चों को केजी से वर्ग दस में बांटा गया है़
उदघाटन के मौके पर सचिव प्रदीप कुजूर, अटल खेस, विभिन्न टोला के पंच और रांची यूथ फेलोशिप के 50 युवा बतौर शिक्षक शामिल थे़ आयोजन में रैना तिर्की, बेनीसन कच्छप, कविता कुजूर, निशांत भेंगरा, गोल्डन बिलुंग व अन्य ने योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें