19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ ने किया प्राथमिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का विरोध

रांची : राज्य के 280 प्लस-टू उच्च विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से पठन-पाठन शुरू होगा. इसके लिए आवश्यकता अनुरूप प्राथमिक व मध्य विद्यालय के उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को हाइस्कूल में प्रतिनियुक्त किये जाने की तैयारी की जा रही है. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसका विरोध किया है. संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी […]

रांची : राज्य के 280 प्लस-टू उच्च विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से पठन-पाठन शुरू होगा. इसके लिए आवश्यकता अनुरूप प्राथमिक व मध्य विद्यालय के उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को हाइस्कूल में प्रतिनियुक्त किये जाने की तैयारी की जा रही है. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसका विरोध किया है. संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने कहा है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पहले से ही शिक्षकों की कमी है. ऐसे में अगर प्राथमिक व मध्य विद्यालय से शिक्षकों को हटा कर उच्च व प्लस-टू उच्च विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया, तो इससे प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित होगा.
राज्य के अपग्रेड मध्य विद्यालय में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप सभी मध्य विद्यालय में विज्ञान, भाषा व कला के एक-एक स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक का पद होना अनिवार्य है. अपग्रेड मध्य विद्यालयों में आज तक स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का पद तक सृजित नहीं किया गया है. अपग्रेड मध्य विद्यालय में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का पद शीघ्र
सृजित किया जाये. राज्य में वर्ष 2013 व 2017 में टेट सफल अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि अगर प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति उच्च व प्लस-टू विद्यालय में किया गया, तो संघ आंदोलन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें