झारखंड का करीब तीन-चौथाई भू-भाग गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र का हिस्सा है. सुवर्णरेखा, शंख और दक्षिण कोयल को छोड़कर झारखंड की शेष सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र का जल गंगा नदी के माध्यम से समुद्र तक जाता है. गंगा नदी झारखंड में साहेबगंज जिला से होकर गुजरती है. हमने अपने निहित स्वार्थों की खातिर नदियों के ऊपर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है.
इसका समाधान व्यापक जनजागरण और नीतिगत बदलाव के बिना संभव नहीं है. गंगा नदी व तमाम छोटी-बड़ी नदियों और जलस्रोतों के ऊपर मंडरा रहे संकट से उबारने के लिए जगह-जगह चलाये जा रहे जनजागरण और नीतिगत बदलाव के प्रयत्नों को शक्ति एवं प्रोत्साहन देने की जरूरत है. यदि गंगा दशहरा के दिन को नद-नदी संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाये, तो इस आयोजन को समाज के साथ-साथ राज्य की भी मान्यता मिलेगी.