20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला में बोले सीएम 2018 तक खुले में शौच से मुक्त होगा झारखंड

रांची-हजारीबाग: सरकार आपके द्वार अभियान-2017 के तहत शुक्रवार को हजारीबाग कर्जन ग्राउंड में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री डॉ नीरा यादव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा,आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव, विधायक मनोज यादव व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने किया. इस मौके पर नया भारत नया झारखंड पुस्तक का विमोचन भी […]

रांची-हजारीबाग: सरकार आपके द्वार अभियान-2017 के तहत शुक्रवार को हजारीबाग कर्जन ग्राउंड में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री डॉ नीरा यादव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा,आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव, विधायक मनोज यादव व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने किया. इस मौके पर नया भारत नया झारखंड पुस्तक का विमोचन भी किया गया. सीएम ने कहा कि 2018 तक पूरे झारखंड को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) राज्य बनायेंगे. जनता के सहयोग से स्वच्छता अभियान सफल होगा. हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह और चास शहर को स्वच्छता में देश स्तर पर टॉप टेन में लाना है.

यहां सीएम ने 153.45 करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके अलावा स्वयंसेवकों को पहचान पत्र, नियुक्त पत्र, जेइ प्रशस्ति पत्र और बीओआइ आंचलिक कार्यालय की ओर से सात लोगों को नियुक्ति पत्र दिये गये. सीएम ने कहा कि डीसी रविशंकर शुक्ला को बधाई देते हैं, जिन्होंने ओडीएफ और स्वच्छता अभियान में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर कराया. सीएम ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण के लिए सभी पंचायतों से 100-100 लोगों का चयन होगा. सरकार की सोच है कि पंचायत सचिवालय में रहनेवाले ग्रामीणों को विभिन्न दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े. सभी कार्य पंचायत सचिवालय के माध्यम से हो. प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा, विधवा पेंशन योजना में बिचौलिये के प्रभाव खत्म हुआ है. पंचायत स्वयंसेवक गांव में बेहतर सर्वेक्षण कर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं से जोड़ेंगे. बीडीओ-सीओ सिर्फ विकास कार्य का निगरानी करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो मुखिया,पंचायत सेवक और स्वयंसेवक गलत काम करेंगे, उन्हें जेल जाना होगा.
पंचायत को ग्रामसभा का अधिकार : सीएस : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के 14 विभागों का अधिकार पंचायतों को दिया गया है. पेयजल स्वच्छता, शिक्षा विभाग, मनरेगा, स्वास्थ्य, कृषि समेत महत्वपूर्ण विभाग के कार्यों का संचालन पंचायतों के माध्यम से हो रहा है. पंचायत को ग्रामसभा का भी अधिकार है. राज्य ग्राम पंचायत सजग हो जाये, तो गांव-गांव का विकास होगा.
ग्रामीणों को मिलेंगी सुविधाएं : नीलकंठ सिंह
ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पहले गांव के विकास के लिए जो सुविधा सरकार को उपलब्ध करानी थी, लोगों को नहीं मिल पायी. अब यह सरकार विकसित राज्य बनाने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना समय सीमा के अंदर पूरा करना होगा.
पलायन को रोकना होगा : नीरा यादव
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि झारखंड से होनेवाले पलायन को हर हाल में रोकना है. राज्य से गरीबी दूर करना है. रोजगार का सृजन करना है. पहले की अपेक्षा आज झारखंड में बहुत सुधार हुआ है. झारखंड ऊंचाई पर पहुंचे, इसके लिए मिलजुल कर संकल्प लें और आगे बढ़ें.
20 सूत्री योजनाओं की निगरानी करें
राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम समन्वय समिति की प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सत्ता हमारे लिए भोग का साधन नहीं, बल्कि सेवा का साधन है. गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट आये, इसके लिए राजनीति में आया हूं. 20 सूत्री के सदस्य पढ़ना-लिखना सीखें. जानकारी होगी, तभी पदाधिकारियों से प्रश्न-उत्तर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि 20 सूत्री के सदस्य समाचार पत्र में आरोप लगाने के बजाय उस पर जांच-पड़ताल करें. सरकार मन की इच्छा से नहीं, नीति से चलती है. 20 सूत्री योजनाओं की निगरानी करें और योजना बनाने में भागीदारी निभायें. प्रदेश 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि 20 सूत्री समिति को कोई भी पदाधिकारी हल्के में न लें. 20 सूत्री सदस्यों की शिकायत सुनें और उस पर जांच करें. शिकायत मिली है कि 20 सूत्री की बैठक में पदाधिकारी नहीं आते हैं. उपायुक्त इस शिकायत पर गंभीरता के साथ कार्रवाई करें. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि प्रत्येक माह 20 सूत्री की बैठक होनी चाहिए. सभी पदाधिकारी बैठक में हिस्सा अवश्य लें. समिति के सदस्य 20 सूत्री के सभी बिंदुओं पर चर्चा करें, तभी राज्य से भ्रष्टाचार खत्म होगा. सभी की जिम्मेदारी सिर्फ राज्य का विकास करना है. गुणवत्तापूर्ण योजना धरातल पर उतारने के लिए 20 सूत्री के सदस्य काम करें.डॉ नीरा यादव ने कहा कि 20 सूत्री की बैठक में पदाधिकारी सकारात्मक सोच के साथ आयें. मौके पर आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बरही विधायक मनोज यादव, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, आयुक्त दिनेशचंद्र मिश्र, डीआइजी भीमसेन टुटी, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनुप बिरथरे, एसडीओ शशि रंजन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें