11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान: खिराबेड़ा में जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई, 10 अवैध क्रशर ध्वस्त

ओरमांझी: प्रखंड अंतर्गत खिराबेड़ा में जिला प्रशासन ने बुधवार को 10 अवैध क्रशर को ध्वस्त कर दिया. इस अभियान में ओरमांझी पुलिस का सहयोग लिया गया. उक्त क्रशरों को ध्वस्त करने के लिए टास्क फोर्स टीम जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाइक के नेतृत्व में पहुंची थी. खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध क्रशरों का संचालन […]

ओरमांझी: प्रखंड अंतर्गत खिराबेड़ा में जिला प्रशासन ने बुधवार को 10 अवैध क्रशर को ध्वस्त कर दिया. इस अभियान में ओरमांझी पुलिस का सहयोग लिया गया. उक्त क्रशरों को ध्वस्त करने के लिए टास्क फोर्स टीम जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाइक के नेतृत्व में पहुंची थी. खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध क्रशरों का संचालन नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए अभियान जारी रहेगा.

इधर, टास्क फोर्स की टीम के आने की खबर फैलते ही क्रशर मालिक व वहां काम कर रहे मजदूर भाग निकले. बाद में क्रशर तोड़ने के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण गोलबंद हो गये व जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से रोजगार देने की मांग की. ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती देख अधिकारी आनन-फानन में क्रशरों को ध्वस्त कर प्रखंड मुख्यालय लौट गये. क्रशर ध्वस्त करने के क्रम में एक पेड़ को भी काट दिया गया. टास्क फोर्स टीम में जिला खनन पदाधिकारी, बिजली विभाग के एसडीओ लालजी महतो, प्रदूषण विभाग के गोपाल कुमार, अंचल सीआइ रंजीत कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी एके मुजुल, वनपाल रामबालक प्रसाद, रंजन करमाली व ओरमांझी पुलिस शामिल थे.
जिनके क्रशर तोड़े गये
जिन लोगों का क्रशर तोड़ा गया उनमें अजीत सिंह, धनेश्वर महतो, अजय सिंह, संजय वर्मण, सुबोध गुप्ता, अरुण सिंह व सत्येंद्र सिंह, बसंत मेहता, परमेश्वर सिंह, दीपक मेहता व सतीश मुंडा का नाम शामिल है.
ग्रामीणों में दिखा रोष
क्रशरों के ध्वस्त होने से खिराबेड़ा व चुटूपालू आसपास के ग्रामीणों में रोष है. उनका कहना है कि क्रशर में काम कर वह परिवार का भरण पोषण करते थे. अब क्रशर ध्वस्त होने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें