रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के इडरी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (27 वर्ष) की होलिका दहन के दिन रविवार की शाम लगभग सात बजे लाठी डंडे, रॉड व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के पिता बैजनाथ सिंह ने बेड़ो थाने में 16 लोगों के विरुद्ध विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार बालक गोप, सतेश गोप, प्रकाश गोप सुरेंद्र को घर से खींच कर ले गये. उसके बाद फिलमोन बेक के घर के पीछे कलेश्वर गोप, बलेश्वर गोप, भुवनेश्वर गोप, संजय गोप, सामदेव गोप, नारायण गोप, राजेश, सुरेश गोप, लक्ष्मण गोप, मनोज गोप, रामदेव गोप व कृष्णा गोप ने मिलकर उस पर लाठी, रॉड व पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर थानेदार शिवकुमार सिंह वहां पहुंचे. सुरेंद्र सिंह पर लापुंग थाने में हत्या का मामला दर्ज है. वह जेल भी जा चुका था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.