रांची: बीआइटी मेसरा का 24वां दीक्षांत समारोह नौ अप्रैल 2014 को होगा. इसके मुख्य अतिथि एनटीपीसी के चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर अरूप रॉय चौधरी होंगे.
राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. संस्थान के कुलपति डॉ मनोज कुमार मिश्र व डिप्टी रजिस्ट्रार एसएस अख्तर ने बताया कि इस समारोह का आयोजन संस्थान के गोल्डेन जुबली ऑडिटोरियम में किया जायेगा. समारोह में पीएचडी स्कॉलर, पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, डिप्लोमा परीक्षा में 28 फरवरी 2014 तक उत्तीर्ण विद्यार्थी ही शामिल हो सकते हैं.
शामिल होने के लिए संबंधित विद्यार्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी संस्थान के वेबसाइट से भी प्राप्त किया जा सकता है. वेबसाइट पर समारोह में शामिल होने के लिए प्रपत्र भी जारी किया गया है.