Advertisement
280 प्लस-टू हाइस्कूल में जुगाड़ के शिक्षकों से शुरू होगी पढ़ाई
रांची: राज्य के 280 प्लस-टू हाइस्कूल में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से पढ़ाई शुरू होगी. मैट्रिक के रिजल्ट के बाद इन विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पद सृजन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. एक विद्यालय में 11 विषय के शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे. शिक्षकों […]
रांची: राज्य के 280 प्लस-टू हाइस्कूल में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से पढ़ाई शुरू होगी. मैट्रिक के रिजल्ट के बाद इन विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पद सृजन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. एक विद्यालय में 11 विषय के शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे. शिक्षकों के स्थायी पद सृजित होने तक जुगाड़ के शिक्षकों से पठन-पाठन शुरू किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसके लिए प्रक्रिया पूरी करने को कहा है.
वैसे हाइस्कूल जहां प्लस-टू विद्यालय भी चल रहे हैं, वहां अगर हाइस्कूल व प्लस-टू दोनों में एक विषय के दो शिक्षक हैं, तो वहां से एक शिक्षक को वैसे प्लस-टू विद्यालय में भेजा जायेगा, जहां शिक्षक नहीं हैं. बीएड अभ्यर्थियों को प्लस-टू विद्यालय में कक्षा लेने की अनुमति दी जायेगी. इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा लेने के लिए भी कहा गया है. इसके बाद भी अगर पढ़ाने के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं होते हैं, तो विभागीय अनुमति से प्राथमिक विद्यालय के उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को पढ़ाने के लिए प्रतिनियुक्त किया जायेगा. झारखंड में अब तक 230 प्लस-टू उच्च विद्यालय थे. अब इसकी संख्या बढ़ कर 510 हो गयी है. राज्य में 10 वर्ष बाद हाइस्कूलों को प्लस-टू विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. इससे पूर्व वर्ष 2006-07 में 171 हाइस्कूलों को प्लस-टू विद्यालय में अपग्रेड किया गया था.
प्रथम चरण में विज्ञान व कला को प्राथमिकता
सभी प्लस-टू विद्यालयों में इंटर के तीनों संकाय की पढ़ाई शुरू की जायेगी. प्रथम चरण में कला व विज्ञान की पढ़ाई को प्राथमिकता देने को कहा गया है. कमरा व शिक्षक उपलब्ध होने के बाद वाणिज्य संकाय की पढ़ाई शुरू की जायेगी. प्लस-टू में अपग्रेड किये गये उच्च विद्यालय में अलग से चार कमराें का निर्माण कराया गया जायेगा. विद्यालय में बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जायेगी. विद्यालय को एक-एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे. सरकार ने राज्य में कुल 483 नये प्लस-टू उच्च विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रथम चरण में 280 हाइस्कूल को प्लस-टू विद्यालय में अपग्रेड किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement