Advertisement
कार्यकर्ताआें काे सम्मान मिलना चाहिए : गिलुआ
धनबाद: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए. शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में गिलुआ ने कहा : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर पिछले दिनों एक बैठक हुई थी. इसमें सीएम, तीनों महामंत्री, कुछ वरिष्ठ नेता और वह खुद भी थे. इसमें तय […]
धनबाद: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए. शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में गिलुआ ने कहा : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर पिछले दिनों एक बैठक हुई थी. इसमें सीएम, तीनों महामंत्री, कुछ वरिष्ठ नेता और वह खुद भी थे. इसमें तय हुआ कि कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी जायेंगी. जो होने लायक काम रहेगा, उसके लिए संबंधित डीसी, एसपी को बोल भी दिया जायेगा. भाजपा के जिलाध्यक्षों की भी बातें भी संबंधित जिलाें के डीसी, एसपी सुनेंगे.
मंत्रिमंडल में एक रिक्त पद को भरने के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, लेकिन संगठन की तरफ से इसे जल्द भरने की सलाह दी गयी है. उम्मीद है कि जल्द ही नये मंत्री को शपथ दिला दी जायेगी.
अफसराें पर लगाम जरूरी : एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि यह शिकायत आम है कि झारखंड में कुछ अधिकारी सरकार चला रहे हैं. सीएम को इस बात की जानकारी दी गयी है. ऐसे अधिकारियों का वह नाम नहीं लेना चाहते, लेकिन सरकार को ऐसे अधिकारियों पर लगाम लगाना चाहिए.
सीएनटी-एसपीटी पर सरकार का कदम सही : अध्यक्ष ने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन आदिवासियों के हित में है. इन दोनों एक्ट से सिर्फ कोल्हान एवं संताल परगना के जिले प्रभावित हो रहे हैं. इससे आदिवासियों को लाभ हो रहा है, लेकिन विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए इसे प्रचारित कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement