इसी सोच के तहत पूरे राज्य में सखी मंडल बना कर विकास का काम आगे बढ़ाया जा रहा है. कार्यक्रम को पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने भी संबोधित किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, जिला 20 सूत्री समिति के सदस्य संतोष जायसवाल, प्रमुख रोशनी गुड़िया, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, मुखिया सुनीता गुड़िया, विनीता नाग, चंद्रशेखर गुप्ता, भगीरथ राय, विनोद भगत, तुलसी भगत, संजय नाग आदि उपस्थित थे.
स्वागत भाषण बीडीओ प्रभाकर ओझा तथा संचालन नरेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर विभिन्न गांव से आयी महिला मंडल के सदस्यों व किसानों ने उत्पाद की प्रदर्शनी लगायी. मंत्री ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. एक स्टॉल पर तरबूज का स्वाद भी लिया. इस अवसर पर प्रदान के प्रेम शंकर उपस्थित थे.