13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा केंद्र अधिक शुल्क ले, तो करें शिकायत

रांची : झारसेवा सहित अन्य अॉनलाइन सेवा देनेवाले कई प्रज्ञा केंद्र आमलोगों से अधिक सेवा शुल्क वसूल रहे हैं. शहरी अौर ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्थित केंद्रों की शिकायतें मिल रही हैं कि वे सरकार की अोर से तय सेवा शुल्क से अधिक रकम ले रहे हैं. किसी सेवा के बदले ज्यादा शुल्क लेने वाले […]

रांची : झारसेवा सहित अन्य अॉनलाइन सेवा देनेवाले कई प्रज्ञा केंद्र आमलोगों से अधिक सेवा शुल्क वसूल रहे हैं. शहरी अौर ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्थित केंद्रों की शिकायतें मिल रही हैं कि वे सरकार की अोर से तय सेवा शुल्क से अधिक रकम ले रहे हैं. किसी सेवा के बदले ज्यादा शुल्क लेने वाले प्रज्ञा केंद्रों के बारे शिकायत इनके नोडल पदाधिकारियों से की जा सकती है. जन्म, मृत्यु, आवासीय और जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जैसे झारसेवा से जुड़े मामलों के अलावा आधार सेवा, मतदाता सेवा तथा अन्य महत्वपूर्ण सेवाअों के शुल्क संबंधी शिकायतें संबंधित नोडल पदाधिकारी से की जा सकती है.
अाधार सेवा : अाधार नामांकन – मुफ्त. अन्य बायोमेट्रिक्स अपडेट – 25 रुपये. जन सांख्यिकी अपडेट – 25 रुपये, आधार संबंधी पूछताछ- मुफ्त, आधार-ई केवाइसी (ब्लैक एंड ह्वाइट)- 10 रुपये तथा कलर – 20 रुपये अाधार प्रिंट (प्लास्टिक कार्ड) – 30 रुपये, अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (5-15 वर्ष) – मुफ्त.
रांची जिले के लिए इन्हें शिकायत करें
झारसेवा का नोडल पदाधिकारी : 94313-94854
मो शबाब अंसारी (डिस्ट्रिक्ट सीएससी मैनेजर, रांची) : 99536-50373
रवींद्र प्रसाद (डिस्ट्रिक्ट सीएससी मैनेजर, रांची) : 89874-71855
(अन्य जिलों के नोडल पदाधिकारी की जानकारी संबंधित उपायुक्त कार्यालय से लें)
झारसेवा : अावासीय, अाय, जाति, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित पेंशन के लिए अावेदन – सभी 30-30 रुपये.
मतदाता सेवा : मतदाता कार्ड की छपाई – 30 रुपये, मतदाता सूची में नाम शामिल – 10 रुपये, मतदाता सूची में नाम स्थानांतरण के लिए आवेदन – 10 रुपये.
अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं : पैनकार्ड के लिए अॉनलाइन आवेदन – 110 रुपये, पासपोर्ट के लिए अॉनलाइन आवेदन – 100 रुपये, इनकम टैक्स फाइल – 300 रुपये, जीवन प्रमाण पत्र – 50 रुपये, बिजली बिल भुगतान सेवा शुल्क – 10 रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें