जमशेदपुर: जमशेदपुर संसदीय सीट पर झामुमो की तरफ से एक और दावेदार चंद्रनाथ बनर्जी का नाम सामने आने के बाद पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा 14 मार्च को फिर बार टाल दी. गंठबंधन के तहत झामुमो को मिले चार में तीन सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा हो चुकी है. सिर्फ जमशेदपुर पर जिच कायम है.
दो दिन पहले तक कॉरपोरेट क्षेत्र से जुड़े निरूप मोहंती के नाम की चर्चा थी. श्री मोहंती ने केंद्रीय नेतृत्व से कहा था कि साथियों से विचार कर इसकी जानकारी देंगे.
इसी बीच विधायक रामदास सोरेन के करीबी और कांग्रेस परिवार से जुड़े श्री बनर्जी का नाम भी सामने आ रहा है. श्री बनर्जी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी के दोस्त बताये जाते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में अपने साथियों के साथ वे नलहट्टी में अभिजीत मुखर्जी के चुनाव प्रचार में काफी सक्रिय थे.
चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है : सीएन बनर्जी
जुगसलाई निवासी सह होटल व्यवसाय से जुड़े सीएन बनर्जी ने स्वीकार किया कि उन्हें झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. उन्होंने साथियों से विचार कर हां कह दी है. अब फैसला गुरुजी और मुख्यमंत्री को करना है.
प्रत्याशी की घोषणा दो दिनों में : सुप्रियो भट्टाचार्या
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जमशेदपुर सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा दो दिनों के अंदर कर दी जायेगी. पार्टी के पास सीएन बनर्जी, निरुप मोहंती के अलावा और भी कुछ नाम आये हैं. पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है.