Advertisement
रांची : सबसे गरम रहा रविवार, पारा 41 पार
रांची : राजधानी रांची का पारा रविवार को 41.4 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यह इस साल का सबसे गरम दी रहा. हालांकि, दोपहर राजधानी में करीब आधे घंटे तक कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई.मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यह इस साल का सबसे गरम दी रहा. हालांकि, दोपहर राजधानी […]
रांची : राजधानी रांची का पारा रविवार को 41.4 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यह इस साल का सबसे गरम दी रहा. हालांकि, दोपहर राजधानी में करीब आधे घंटे तक कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई.मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यह इस साल का सबसे गरम दी रहा. हालांकि, दोपहर राजधानी में करीब आधे घंटे तक कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई.
तेज हवा और बारिश के कारण लोगों को कुछ राहत भी मिली. वहीं, शाम में मौसम थोड़ा सुहाना हो गया. मौसम विज्ञान विभाग की मानें, तो अगले कुछ दिनों तक मौसम के तेवर गरम रहेंगे. हालांकि, सोमवार और मंगलवार को राजधानी में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. दोपहर बाद गर्जन वाले बादल बन सकते हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
एक दो स्थानों पर हुई गर्जन के साथ बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य के एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज हुई है. शेष स्थानों का मौसम शुष्क रहा. सोमवार को एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. मंगलवार को कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. सबसे अधिकतम तापमान डालटनगंज में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, जमशदेपुर का अधिकतम तापमान भी 41.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
हवा और बारिश से कई इलाके की बिजली गुल
रविवार दोपहर में हल्की आंधी और बारिश के कारण राजधानी के कई इलाके में रविवार को दिन के 2.55 से लगभग 3.25 बजे तक बिजली गुल रही. बारिश के कारण नामकुम ग्रिड से कोकर शहरी, नामकुम व टाटीसिल्वे फीडर का लाइन ट्रिप कर गया था, जिस कारण बिजली गुल हो गयी थी. बाद में इसे ठीक कर बिजली बहाल कर दी गयी. वहीं कई सब-स्टेशनों से बिजली की आपूर्ति सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग 30 मिनट तक बंद करदी गयी थी .
इस बारिश के कारण कोकर न्यू बैंक कॉलोनी तिरिल रोड इलाका के 200 केवीए का ट्रांसफारमर खराब हो गया.जिस कारण इस इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद है.इस ट्रांसफारमर का सोमवार को मरम्मत किया जायेगा, जिसके बाद ही उपभोक्ता की बिजली बहाल हो सकेगी. फिलहाल बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान है.उधर रांची के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति सामान्य रूप से की जा रही है. कुछ इलाके मेंस्थानीय खराबी को दूर करने के कारण उपभोक्ता को थोड़ी देर बिजली नहीं मिली. उधर एसएलडीसी से रांची के सभी ग्रिडों को सामान्य रूप से बिजली दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement