रांची : प्रभात खबर के प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट में मोहल्ला फन मस्ती हंगामा का आयोजन सात मई को कटहल मोड़ अरगोड़ा स्थित श्री साईं आश्रय अपार्टमेंट (गोविंद राम कटारूका हाइ स्कूल के नजदीक) में होगा.
दोपहर तीन बजे से शुरू होनेवाले इस कार्यक्रम में पूरे परिवार के मनाेरंजन की व्यवस्था होगी. जिस परिवार से सबसे ज्यादा सदस्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, उन्हें प्रभात खबर की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा प्रतियोगिता के अन्य विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स सह प्रायोजक प्रेमसंस होंडा व गिफ्ट प्रायोजक लवसंस मॉल हैं. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9835482228 पर संपर्क किया जा सकता है.