Advertisement
लिटिल स्टार किडजी के नाम से चलेगा स्कूल
रांची : कोकर में डिस्टलरी पुल के पास चल रहा प्ले स्कूल लिटिल स्टार किडजी के नाम चलेगा. यह जानकारी स्कूल के निदेशक जुगनू सिंह ने शनिवार को आयोजित पैरेंट्स टीचर मीटिंग में दी. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चे को किडजी ग्रुप में ले जाना चाहते हैं वे ले […]
रांची : कोकर में डिस्टलरी पुल के पास चल रहा प्ले स्कूल लिटिल स्टार किडजी के नाम चलेगा. यह जानकारी स्कूल के निदेशक जुगनू सिंह ने शनिवार को आयोजित पैरेंट्स टीचर मीटिंग में दी. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चे को किडजी ग्रुप में ले जाना चाहते हैं वे ले जा सकते हैं, वे उनका किडजी के ब्रांच में ट्रांसफर करा देंगे.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रभात खबर ने किडजी के नाम पर फरजी ढंग से चल रहा प्ले स्कूल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. श्री सिंह ने कहा कि उनका किडजी के साथ वर्ष 2018 तक टाइअप है, लेकिन कुछ कारणों से किडजी ने बीच में ही उनसे टाइअप खत्म कर लिया. इस संबंध में किडजी से लगातार बात भी चल रही है. उधर, अभिभावकों ने निर्णय लिया कि वे अब तक किडजी का नाम देख कर मासिक फी के रूप में 1000 से 1400 रुपये तक देते थे, लेकिन अब वे इतने पैसे नहीं देंगे. स्कूल को अब फीस भी कम करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement