11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन झारखंड की, लेकिन बिजली मिलेगी बांग्लादेश को

रांची पहुंचीं वृंदा करात, कहा मई माह के अंतिम सप्ताह में पूरे देश में मनरेगा और निजीकरण के विरोध में चलाया जायेगा आंदोलन रांची : माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि झारखंड में अडाणी को सरकार पावर प्लांट लगाने के लिए जमीन दे रही है. किसानों से जबरन जमीन ली जा […]

रांची पहुंचीं वृंदा करात, कहा
मई माह के अंतिम सप्ताह में पूरे देश में मनरेगा और निजीकरण के विरोध में चलाया जायेगा आंदोलन
रांची : माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि झारखंड में अडाणी को सरकार पावर प्लांट लगाने के लिए जमीन दे रही है. किसानों से जबरन जमीन ली जा रही है. यहां तैयार होनेवाली बिजली झारखंड के लोगों को नहीं मिलेगी. पूरी की पूरी बिजली बांग्लादेश को भेजी जायेगी. यह निर्णय झारखंड सरकार के कैबिनेट ने लिया है.
श्रीमती करात शनिवार को माकपा कार्यालय में प्रेस से बात कर रही थीं. उन्होंने कहा कि पूरा काम कानून को ताक पर रख कर किया गया है. इसका विरोध माकपा हर स्तर पर करेगी.
माकपा की दिल्ली में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मई माह के अंतिम सप्ताह में पूरे देश में मनरेगा और निजीकरण के विरोध में आंदोलन चलाया जायेगा. अानेवाले सत्र में महिला बिल को लाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. श्रीमती करात ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार चुनाव के बाद लोगों को लड़ाने में लगी है. विकास का वादा कर सत्ता में आनेवाली सरकार मुख्य मुद्दा से लोगों को ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ सभी वामदल एकजुट होकर काम करेंगे.
बदलाव का आह्वान
श्रीमती करात ने कहा कि वर्तमान चुनावी व्यवस्था से माकपा खुश नहीं है. 40 फीसदी वोट लानेवाले लोग सत्ता में आ रहे हैं. माकपा समानुपातिक प्रतिनिधित्व सिस्टम की मांग करेगी. चुनाव में होनेवाले खर्च पर नियंत्रण की मांग भी करेगी. 15 से 30 मई तक जनता के बीच इन मुद्दों को लेकर जायेंगे. इस मौके पर गोपीकांत बख्शी, राजेंद्र सिंह मुंडा और सुरजीत सिन्हा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें