Advertisement
जिस समाज के युवा जागरूक वह समाज खुशहाल: बिशप
रांची : जीइएल चर्च कलीसिया युवा संघ का दो दिवसीय सम्मेलन रांची यूथ फेलोशिप सभागार में शुरू हुआ़ मौके पर बिशप अमृत जय एक्का ने कहा कि जिस समाज के युवा जागरूक व क्रियाशील होते हैं, वह समाज खुशहाल व समृद्ध होता है़ बाइबल में सैकड़ों जगहों पर ऐसे युवाओं के बारे में बताया गया […]
रांची : जीइएल चर्च कलीसिया युवा संघ का दो दिवसीय सम्मेलन रांची यूथ फेलोशिप सभागार में शुरू हुआ़ मौके पर बिशप अमृत जय एक्का ने कहा कि जिस समाज के युवा जागरूक व क्रियाशील होते हैं, वह समाज खुशहाल व समृद्ध होता है़ बाइबल में सैकड़ों जगहों पर ऐसे युवाओं के बारे में बताया गया है, जिन्होंने अपने कार्यों से सकारात्मक बदलाव लाया़ पर आज कुछ युवा सांसारिकता की चकाचौंध में भटक गये हैं, जिससे भ्रष्टाचार, हिंसा, व्यभिचार जैसी बुराइयां बढ़ रही है़ं जरूरी है कि युवा प्रभु के दिखाये मार्ग पर चले़
मनीष एक्का ने चर्च संगीत के बारे में जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि लुथेरन गीतों की उत्पत्ति मत संशोधन के दिनों में 1517 में हुई़ पर जर्मन साक्षी वाणी का जन्मदिवस 1534 है़ शुरू में सिर्फ आठ साक्षी वाणी गीत थे, जिनमें छह डॉ मार्टिन लूथर द्वारा रचे गये थे़ इस अवसर पर गोल्डन बिलुंग, समीर सांगा, आजाद रोशन गुड़िया, एमी निर्मला मिंज, रेव्ह पावल लुगुन व विभिन्न डायसिस से आये मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement