रांची : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से आज अहले सुबह एक नवजात बच्चे की चोरी हो गयी. बच्चे की चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध ढंग से एक महिला एक नवजात को गोद में ले जाते हुए भी दिखी है.घटना की पुष्टि रिम्स के प्रभारी अधीक्षक डॉ रघुनाथ ने की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल रात रिम्स में एक बच्चे का जन्म हुआ. आज सुबह रिम्स के लेबर रूप में उसकी चोरी हो गयी. रिम्स प्रशासन से घटना की सूचना बरियातु थाने को दी है. सूचना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.
इस घटना से राज्य के इस सबसे बड़े व सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं.