Advertisement
आज नहीं करेंगे मूल्यांकन कार्य
शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम ठहराव भत्ता और मूल्यांकन पारिश्रमिक बढ़ाने की कर रहे मांग रांची : मैट्रिक-इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. शिक्षक झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार को शिक्षकों […]
शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम
ठहराव भत्ता और मूल्यांकन पारिश्रमिक बढ़ाने की कर रहे मांग
रांची : मैट्रिक-इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. शिक्षक झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार को शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार की घोषणा की है.
मोरचा के आंदोलन को माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय शिक्षक संघ व उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिक्षक संघ ने समर्थन की घोषणा की है. मोरचा के रघुनाथ सिंह व माध्यमिक शिक्षक संघ के गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि सात वर्ष से परीक्षकों के मूल्यांकन पारिश्रमिक में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल मूल्यांकन कार्य तो सीबीएसइ की तर्ज पर कराता है, पर पारिश्रामिक सीबीएसइ की तरह नहीं देता.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल मूल्यांकन कार्य करनेवाले शिक्षकों को ठहराव भत्ता मात्र 250 रुपये देता है. रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर जैसे शहरों में 250 रुपये में होटल में कमरा नहीं मिलता है. सीबीएसइ मूल्यांकन के लिए प्रति कॉपी 25 रुपये पारिश्रमिक देता है, जबकि जैक की ओर से मात्र 16 रुपये दिये जाते हैं. परीक्षकों के मूल्यांकन पारिश्रमिक में वर्ष 2010 के बाद से बढ़ोतरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हुई, तो परीक्षक मूल्यांकन कार्य का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करेंगे. शुक्रवार को राज्य भर के शिक्षक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे.
उधर, गुरुवार को पलामू, दुमका, देवघर, हजारीबाग, जमशेदपुर , रांची, बोकारो व धनबाद स्थित मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन कार्य किया. 29 अप्रैल को मोरचा की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement