रांची. अभिनेत्री सनी लियोनी 27 मई को रांची आयेंगी. वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इस्टर्न जोन के मिस्टर एंड मिस एटी्ट्यूड को पुरस्कृत करेंगी. 2011 में बिग बॉस से भारत में सुर्खियों में आयीं सनी लियोनी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने जिस्म-2 , रागिनी एमएमएस, जैकपॉट, एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में काम किया.
एक्टिंग के अलावा सनी लियोनी कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं. लियोनी मुंबई में अपने पति डेनियल वेबियर के साथ भारत में बस गयी हैं.
सनी लियोनी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने स्वयं रांची आने की जानकारी देते हुए वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में वह रांची में परफॉरमेंस देने की बात भी कह रही है.