13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेव्ह जोसेफ सांगा बने जीइएल चर्च साउथ-ईस्ट डायसिस के नये बिशप

खूंटी/रांची: जीइएल चर्च साउथ-ईस्ट डायसिस के नये बिशप का चुनाव जीइएल चर्च खूंटी में हुआ. इसमें रेव्ह जोसेफ सांगा ने प्रतिद्वंद्वी रेव्ह एमएम सुरीन को 30 मतों से पराजित किया. चुनाव में डायसिस के अंडमान निकोबार, कोलकाता, जमशेदपुर, पुरुलिया, चक्रधरपुर, बोकारो, टोकाद, तुजूर, सिंहभूम, बुरजू, खूंटी, गोविंदपुर, दियांकेल, मारचा, बानो, लुंबई, कहूपानी, अमलेशा, टकरमा सहित […]

खूंटी/रांची: जीइएल चर्च साउथ-ईस्ट डायसिस के नये बिशप का चुनाव जीइएल चर्च खूंटी में हुआ. इसमें रेव्ह जोसेफ सांगा ने प्रतिद्वंद्वी रेव्ह एमएम सुरीन को 30 मतों से पराजित किया. चुनाव में डायसिस के अंडमान निकोबार, कोलकाता, जमशेदपुर, पुरुलिया, चक्रधरपुर, बोकारो, टोकाद, तुजूर, सिंहभूम, बुरजू, खूंटी, गोविंदपुर, दियांकेल, मारचा, बानो, लुंबई, कहूपानी, अमलेशा, टकरमा सहित कुल 20 पेरिश के 188 सदस्यों ने हिस्सा लिया. यह चुनाव रेव्ह सीडी जोजो, मारकुस टोप्पो व नूरजन तोपनो की देखरेख में हुआ.
नवनिर्वाचित बिशप का पदाभिषेक 28 मई को रांची में होगा. जीत के बाद नये बिशप ने कहा कि सभी भाई-बहनों को प्रेम के मार्ग और सामाजिक-आध्यात्मिक जीवन में आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. क्वालिफाइंग वोटिंग में बिशप पद के लिए रेव्ह जोसेफ सांगा (सीसी ऑफिस रांची) को 79, रेव्ह एमएम सुरीन को 61 (कहूपानी पेरिस चेयरमैन), रेव्ह जोरोग सुरीन को 27 (मारचा पेरिस के चेयरमैन) व रेव्ह सीपी जड़िया को चुनाव में 21 (एचआरडीसी रांची) मत मिले. बिशप पद के चुनाव के लिए रेव्ह जोसेफ सांगा व रेव्ह एमएम सुरीन क्वालिफाई हुए. चुनाव में रेव्ह जोसेफ सांगा को 105 और रेव्ह एमएम सुरीन को 75 मत प्राप्त हुए. सात वोट रिजेक्ट किये गये जबकि एक वोट नहीं पड़ा.
हुटार चलागी के रहनेवाले हैं नये बिशप
रेव्ह जोसेफ सांगा मूल रूप से खूंटी के हुटार चलागी के रहनेवाले हैं. इनके पिता का नाम स्व मनसिद संगा है. मैट्रिक की शिक्षा टकरमा, बीए की पढ़ाई गोस्सनर कॉलेज व बीटीएच से की है. 1982 में वह चर्च से जुड़े व ऑडिटर चुने गये. 1986 से 1990 तक सीसी ऑफिस रांची में सहायक एकाउंटेंट, 1990 से 2011 तक हेड एकाउंटेंट व 2011 से अबतक सीसी ऑफिस रांची में लेखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.
चौथे बिशप बने डॉ सांगा
रेव्ह जोसेफ सांगा उक्त डायसिस के चौथे बिशप बने. इससे पूर्व मनोहर बारजो, हेमंत हांसदा व रेव्ह जेएम तोपनो बिशप रह चुके हैं. 1995 में इस डायसिस में बिशप का पद सृजित हुआ था.
निवर्तमान बिशप ने दी बधाई : निवर्तमान बिशप रेव्ह जेएम तोपनो ने नवनिर्वाचित बिशप को बधाई दी है. बिशप तोपनो 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें